Rajasthan News: शादी का सीजन शुरू होते ही अखबरों और सोशल मीडिया पर शादी के जुड़ी अजीब खबरें फैलने लगी है। एक ऐसी ही अनोखी खबर राजस्थान के बीकानेर से आई है, जहां शादी होते ही हुल्हा अपनी दुल्हन किसी कार या जीप में नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से लेकर आया।
बता दें कि सरदारशहर से यह दूल्हा बीकानेर के नापासर से अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से उतरा था और उसी में उसको अपने साथ लेकर आया। इस दृश्य को देखने के लिए पूरा गांव एक साथ इकट्ठा हो गया था। बीकानेर के नापासर में भी दूलहे की इस अनोखी ऐंट्री को देखने के लिए हजारों लोगो की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी तरफ से व्यवस्था कर रखी थी।
किसान के बेटे ने की अनोखी एंट्री
बता दें कि दुल्हा बनवारी के पिता गीदाराम पैशे से एक किसान है, जिन्होंने अपनी बेटे की शादी बीकानेर के नापासर की रहने वाली एक लड़की रंगीला के साथ तय की थी। सरदारशहर के रहने वाले बनवारी ने बारात निकालने से पहले दोपहर को बिदाई होने के बाद बनवारी अपनी दुल्हन रंगीला को लेकर हेलीकॉप्टर में सवार हो गए और उसे अपने साथ सरदारशहर ले आए।
डीजे, रथ और घोड़ियों के साथ हुई विदाई
दुल्हन की विदाई के समय 11 डीजे, रथ और घोड़ियों का इंतजाम किया गया था। बनवारी की शादी गुरूवार की रात को हुई थी जिसकी अगली सुबह विदाई की गई थी। इस दौरान पूरा गांव और आस पास गांव के लोग भी इस शादी को देखने पहुंचे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसी शादी नहीं देखी थी जहां इतने सारे डीजे, रथ और घोड़ियां हो। इसके बाद दुल्हे ने अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर की सैर कराई और उसे अपने साथ घर ले आया। ऐसा अनोखा दृश्य देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आए थे।