rajasthanone Logo
Rajasthan Budget: राजस्थान बजट 2025 में टोंक जिले के बीसलपुर में बांध की नहरों की मरम्मत के लिए 102 करोड़ रूपए तय किए गए है। साथ ही 106 करोड़ रूपए के बजट से जिले में सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

Rajasthan Budget: राजस्थान में बुधवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से पेश किए गए बजट में टोंक जिले के लिए भी सरकार की ओर से कई बड़ी घोषणाएं की गई है। हालांकि जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के विधान सभा क्षेत्र मालपुरा व टोडारायसिंह में अधिक निर्माण की घोषणाएं की गई है।  

102 करोड़ की लागत से नहरों की होगी मरम्मत 

राज्य के कई जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध से बाणगंगा और रूपारेल नदी को एक साथ जोड़ने के कार्य की डीपीआर तैयार की जाएंगी। बता दें कि बांध की नहरों की मरम्मत के लिए 102 करोड़ रूपए तय किए गए है। मरम्मत के बाद जिले के किसानों को आखरी टेल तक पानी की सुविधा मिल सकेगी।

साथ ही बजट में टोंक में एक विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके अलावा 275 करोड़ रुपए की लागत से टोंक समेत 11 शहरों में सतत जलापूर्ति के गुणात्मक संवर्धन का कार्य किया जाएगा। वहीं भूतेश्वर महादेव मंदिर टोडारायसिंह, बद्रीनाथ मंदिर निवाई और सिंधोलिया माताजी मंदिर मालपुरा में जीर्णोद्धार और विकास कार्य कराने के आदेश दिए गए है।

106 करोड़ रूपए के बजट से होगा सड़कों का निर्माण

जिले में सड़क निर्माण के लिए 106 करोड़ रूपए का बजट रखा गया है। इसमें 7 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से टोडारायसिंह और मालपुरा शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएगे, 58 करोड़ 50 लाख की लागत से देवल से नगर वाया लाबाहरिसिंह व मोरला थड़ी तक सडक़ निर्माण कराया जाएगा।

वहीं 47 करोड़ 50 लाख से गुर्जर की थड़ी से रिंडल्यारामपुरा और पन्द्राहेड़ा होते हुए बावड़ी तक सडक़ निर्माण का कार्य किया जाएगा। साथ ही , 50 लाख से टोडारायसिंह में बायपास की डीपीआर, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लापोडिया मालपुरा निर्माण कराया जाएगा। साथ ही लाबाहरिसिंह पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने का भी काम किया जाना है।

ये भी पढ़ें:- Jaipur Government Engineering College: जयपुर के एकमात्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज पर मंडराया संकट, जानें क्यों हो रही दूदू शिफ्ट करने की तैयारी

5379487