rajasthanone Logo
Body Building Championship: जयपुर में 1 और 2 फरवरी को बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप होगी, जिसमें 9 श्रेणियों होंगी। फाइनल 2 फरवरी को होगा और जीतने वाले खिलाड़ी को मिस्टर राजस्थान टाइटल के साथ 5 लाख का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Body Building Championship: प्रदेश की राजधानी जयपुर में 1 और 2 फरवरी को बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप होगी। यह प्रदेश की 52वीं मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता स्टेट लेवल पर होगी, जिसमें राजस्थान के सभी बॉडी बिल्डर भाग लेंगे। नवीन यादव (राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के अध्यक्ष) ने बताया है कि प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी को 5 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी कांग्रेस नेता सचिन पायलट शामिल होने वाले हैं।

प्रतियोगिता का ढांचा कैसा होगा

प्रतियोगिता को 9 श्रेणियों में बांटा गया है। 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम या उससे भी अधिक वजन के वर्ग शामिल होंगे। साथ ही पुरुष स्पोर्ट्स फिजिक्स में 172, 177 या 177 सेमी से ज्यादा की श्रेणियां, पुरुष फिटनेस फिजिक्स में ओपन और महिला फिटनेस में भी ओपन श्रेणी होगी। इसके अलावा मिस्टर जयपुर चैंपियनशिप भी होगी।

कहां पर होगी प्रतियोगिता 

बॉडी बिल्डरों का वजन 1 फरवरी को यूथ हॉस्टल में होगा और फाइनल 2 फरवरी को खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जो कि वैशाली नगर में है, में दोपहर 12 बजे होगा। 

सचिन पायलट भी होंगे शामिल

2 फरवरी को फाइनल के दिन कार्यक्रम में सचिन पायलट (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह (पूर्व DGP), नीरज डांगी (राज्यसभा सांसद, राजन शर्मा (समाजसेवी) भी शामिल होंगे। इनके अलावा भी कार्यक्रम को संभालने के लिए एक कमिटी बनाई गई है। जिसमें कमलेश गोयल, मुकेश चौधरी, मुकेश यादव, युवराज सैनी, विशाल सिंह, संदीप और कुणाल होंगे।

2024 में कौन बना था मिस्टर राजस्थान

पिछले साल 2024 में करण सिंह राजपुरोहित ने मिस्टर राजस्थान 2024 का खिताब जीता था। कारण सिंह उदयपुर से हैं। जिन्होंने मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता में सीजन 3 रॉयल बैटल जीतकर यह खिताब जीता था। इस प्रतियोगिता का फाइनल जयपुर की अजमेर रोड पर स्थित द ट्रेड फेयर रिसोर्ट में हुआ था। देखने की बात होगी कि इस बार कौन बनेगा मिस्टर राजस्थान।

यह भी पढ़ें - राजस्थान बनेगा देश का पहला राज्य: गर्भ में ही अब पता लग जाएगी बीमारी, जानें क्या है जेनेटिक टेस्टिंग?

5379487