rajasthanone Logo
Rajasthan Bypass Road: राजस्थान में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गंगापुर सिटी तथा करौली जिले में बाईपास के निर्माण के लिए 963.37 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

Rajasthan Bypass Road: राजस्थान में वाहन चालकों की भीड़भाड़ को कम करने और यात्रा प्रवाह में गति लाने के लिए गंगापुर सिटी तथा करौली जिले में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बैठक कर निर्माण कार्य के  963.37 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
 
सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी 

बता दें कि दोनों बाईपास की लंबाई कुल 33.48 किलोमीटर है, जिसमें बाईपास बनने के बाद गंगापुर सिटी से करौली और धौलपुर की दूरी कम हो जाएगी। इसके बारे में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शहरवासियों को खुशखबरी दी।  

ये भी पढ़ें:- Indian Railway: रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, राजस्थान के इन जिलों से चलाई जाएंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
 
ये होगा बाईपास का रूट 

राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर 963.37 करोड़ रुपए से पेव्ड शोल्डर के साथ ही दो लेन के गंगापुर और करौली बाईपास कुल दूरी 33.48 किलोमीटर पर निर्माण होगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग -23 कोथून में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के अलावा जंक्शन से शुरू होता है तथा राजस्थान के धौलपुर जिले के पास जाकर खत्म होती है। 
 
भीड़भाड़ वाले इलाकों व कम मोड़ से बचने के लिए गंगापुर सिटी और करौली जिले में बाईपास के निर्माण का फैसला लिया गया है। इन परियोजनाओं से दोनों शहरों की जनता को राहत मिलेगी। इसके  साथ ही यातायात भी सुचारू व सुरक्षित रूप से संचालित की जा सकेगी, जिससे यात्रा समय में भी कमी आएगी। 
 
किस शहर में बनेगा कितना लंबा बाईपास?

जानकारी के मुताबिक गंगापुर सिटी से निकलने वाला बाईपास लगभग 19 किलोमीटर लंबा होगा, इसके लिए लगभग साढ़े चार सौ करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। वहीं करौली जिले में भी 14 किलोमीटर का बाईपास बनाया जाएगा। इसके लिए कुल 511 करोड़ रुपए खर्च किए जाएगें।

बाईपास के निर्माण के लिए एनएचएआई की ओर से सम्बंधित नगर निकायों से एनओसी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस संबंध में गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि बाईपास के निर्माण के बाद से शहर के लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी, इसके साथ ही वाहन चालकों को भी कम दूरी में सुगम मार्ग मिल पाएगा।

5379487