rajasthanone Logo
RAS Mains 2023: अगर आप भी आरएएस मेंस 2023 के परिणाम से ना खुश हैं, तो अब आप अपने अंक दोबारा चेक करवा सकते हैं। आईए जानते हैं पूरी प्रक्रिया।

RAS Mains 2023: राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा में पास ना हो पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अब एक खुशखबरी है। दरअसल अभ्यर्थियों की चिताओं को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को अपने अंको की पुनर्गणना का अवसर दिया है। जिन अभ्यर्थियों को लगता है कि मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान कुछ गलतियां हुई है अब उन्हें पुनर्गणना की वजह से दूसरा मौका मिलेगा। 

किन श्रेणीयों को नहीं मिलेगा मौका 

दरअसल अंक पुनर्गणना का अवसर सिर्फ अभ्यर्थियों को मिलेगा जो 2 जनवरी 2025 को जारी मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे थे। हालांकि कुछ श्रेणियां इस अवसर को प्राप्त नहीं कर पाएंगी। इनमें क्षैतिज श्रेणी के अभ्यर्थी जैसे विभागीय कर्मचारी  भूतपूर्व सैनिक उत्कृष्ट खिलाड़ी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी शामिल है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

जो भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहता है वह अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन 3 अप्रैल 2025 को मध्य रात्रि 12:00 बजे खुलेगा और 12 अप्रैल 2025 तक बंद हो जाएगा। आवेदन आरपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षा  डैशबोर्ड पर दिए गए लिंक के माध्यम से जमा किया जाएगा। आपको बता दे की सभी आवेदन और शुल्क भुगतान ऑनलाइन ही होना चाहिए ऑफलाइन आवेदन या शुक्ल स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

क्या होगा शुल्क 

प्रति प्रश्न ₹25 का शुल्क रखा गया है। यह शुल्क आवेदन के समय ऑनलाइन ही भुगतान किया जाएगा। यह प्रक्रिया स्थापित नियमों के अनुसार अंकों की पुनर्गणना ताकि सीमित है। उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्णमूल्यांकन नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, बढ़ती आबादी और सुविधा विस्तार को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

5379487