rajasthanone Logo
लाड़ली सुरक्षा योजना: जिले की सुरक्षा और लोगों की सहायता को देखते हुए लाड़ली सुरक्षा योजना के अंतर्गत जयपुर में 320 सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे।

लाड़ली सुरक्षा योजना: राजस्थान के जयपुर में राज्य सरकार द्वारा लाड़ली सुरक्षा योजना के अंतर्गत 17 पुलिस थाना क्षेत्र में 320 सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। जिले की सुरक्षा और लोगों की सहायता को देखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और सम्बंधित थाना पुलिस की ओर से कैमरे लगाने का कार्य किया जाएगा। लाड़ली सुरक्षा योजना के तहत पहले चरण में थाना क्षेत्रों की कई जगह चिन्ह लगाकर पोल लगाए जाएंगे। राज्य सरकार ने कैमरा लगाने के लिए सार्वजनिक जगहों जैसे विद्यालय, कॉलेज, बाजार आदि जगहों को चुना है। 

बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है फैसला 
जयपुर जिले में बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया गया है। कैमरे की मदद से कॉलेज और स्कूलों में जाते समय छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को कम किया जा सकेगा। प्रदेश की बेटियां सुरक्षित घूम सकेंगी और साथ ही अभिभावकों के लिए भी परेशानी कम होगी। इसके अलावा पुलिस को भी आरोपी को पकड़ने में मदद मिलेगी। 

जिले में अपराधों पर लगेगा लगाम

जयपुर में बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए और बेटियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने जिले में कैमरे लगाने के फैसले को मंजूरी दी है। इससे जयपुर में हो रहे अपरोधों पर लगाम लगाई जा सकेगी। साथ ही पुलिस को भी वारदात के बाद आरोपी की पहचान करने में आसानी होगी।

किस क्षेत्र में लगेंगे कितने कैमरे?
1. सांभरलेक- 8 
2. आंधी – 8
3. रेनवाल – 20
4. माधोराजपुरा-  12 
5. रायसर – 32
6. मांजी – 12
7. जोबनेर – 8 
8. सामोद – 24
9. कालाडेरा -10
10. फुलेरा – 6 

24 घंटे केमरों से की जाएंगी निगरानी 
जिले में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए चिन्हित जगहों पर कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया जा सुका है। ऐसी जगहें जहां महिलाओं की आवाजाही ज्यादा होती है ऐसे स्थानों पर कैमरे लगाएं जा रहे है। कैमरों की मदद से छेड़छाड़ जैसे अपराधों को रोका जा सकेगा। इसके साथ ही महिलाओं को फ्री घूमने की आजादी मिल सकेंगी। यदि कोई अपराधी गलत काम करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के आदेश जारी किए गए है।

5379487