rajasthanone Logo
Rajasthan Railway: राजस्थान में रेल नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने रेल बजट 2025 में राजस्थान को हजारों करोड़ की सौगात दी है। दावा किया जा रहा है कि इस भारी भरकम धनराशि की मदद से राजस्थान में रेलवे का विस्तार हो सकेगा।

Rajasthan Railway: राजस्थान में पर्यटन को खास रफ्तार मिल रही है। जयपुर से लेकर जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर जैसे शहरों में प्राचीन विरासतों को सरकार संरक्षित करने का काम कर रही है। राजस्थान की ओर प्रमुख रूप से बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत अन्य जगत के चर्चित सितारे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी जा रहे हैं।

इसी कड़ी में राजस्थान में रेल नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी है। केंद्र सरकार ने रेल बजट 2025 में राजस्थान को हजारों करोड़ की सौगात दी है। दावा किया जा रहा है कि इस भारी भरकम धनराशि की मदद से राजस्थान में रेलवे का विस्तार हो सकेगा और पर्यटन को रफ्तार मिलेगी।

राजस्थान को तोहफा

रेल बजट 2025 में राजस्थान को 9960 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। इस भारी-भरकम रकम से विभाग राजस्थान में रेल नेटवर्क का विस्तार करेगा। रेलवे में आधुनिकीकरण, नए रेलवे स्टेशन का निर्माण और रेल रूट को विस्तार देने का काम किया जाएगा। इससे राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और सुदूर ग्रामीण इलाकों में बसे लोग भी राज्य के मुख्य शहरों से आसानी से जुड़ सकेंगे। राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ने से आवागमन भी आसान होगा और अवसरों का सृजन होगा।

पर्यटन को मिलेगी रफ्तार

रेलवे को परिवहन का सबसे सुगम और सबसे सस्ता माध्यम माना जाता है। भारत में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में रेलवे एक प्रमुख माध्यम के रूप में भूमिका निभाता है। ऐसे में राजस्थान में भी रेल नेटवर्क के विस्तार से अनेकों अवसरों का सृजन होगा। पर्यटन के दृष्टि से राजस्थान की महत्वता को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसका असर टूरिज्म पर भी पड़ेगा।

देश-दुनिया से आने वाले सैलानी जब यात्रा की सुगमता को देखेंगे तो राज्य की ओर और तेजी से आकर्षित होंगे। इसी क्रम में जयपुर से लेकर जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर जैसे प्रमुख शहरों तक पर्यटकों की पहुंच बढ़ेगी। इन्हीं तमाम पहलुओं को देखते हुए पर्यटन को रफ्तार मिलने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान को 2 और वंदेभारत ट्रेन की सौगात: रूट से लेकर बजट तक...यहां जानें A टू Z जानकारी

5379487