Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी रण सज चुकी है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। कांग्रेस, बीजेपी हो या फिर आप हो, सभी ने चुनाव की तैयारियों में पूरी जोर लगा रखी है। आप भले ही दिल्ली में मजबूत स्थिति में थी, लेकिन माना जा रहा है कि इस चुनाव में आप का बुरा हाल होना वाला है, तभी केजरीवाल चुनाव से पहले जनता से एक से एक वादे किए जा रहे हैं। केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी बांटने में कोई कसर और कमी नहीं छोड़ रहे हैं। खैर ये दूसरी बात है, लेकिन एक और कारण है, जिस वजह से केजरीवाल को दिल्ली चुनाव में नुकसान होता दिख रहा है।
'केजरीवाल ने किए थे ये 3 वादे'
राजस्थान के बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अरविंद केजरीवाल की पोल खोल दी है। उन्होंने 3 कारण बताया है, जिसके कारण केजरीवाल की लोकप्रियता कम हुई है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर आ गया, यही कारण है कि आगामी चुनाव में केजरीवाल को काफी नुकसान होने वाला है। बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के आंदोलन की उपज हैं। उस आंदोलन के दौरान उन्होंने तीन अहम कसमें खाई थीं- मैं कोई सुरक्षा नहीं लूंगा, मैं कोई सरकारी गाड़ी इस्तेमाल नहीं करूंगा, मैं किसी सरकारी आवास में नहीं रहूंगा।
#WATCH | Bikaner, Rajasthan | Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "Arvind Kejriwal is the product of Anna Hazare's agitation. During that agitation, he took 3 important vows - I will not take any security, I will not use any government vehicle, I will not live in any… pic.twitter.com/QePp0eZHJ8
— ANI (@ANI) January 18, 2025
'केजरीवाल की कथनी-करनी में अंतर'
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अब केजरीवाल उनकी सच्चाई सबके सामने आ गई है। उनकी कथनी और करनी में अंतर के कारण उनकी लोकप्रियता कम हो गई है। इसलिए वे आजकल झूठ बोलते रहते हैं। बताते चलें कि केजरीवाल पर शीश महल को लेकर कई आरोप लग रहे हैं। केजरीवाल ने शीश महल में सोने की बाथटब लगाया, सोने का कमोड लगाया, इसके अलावा भी अपने शीश महल को बनवाने में करोड़ों रुपये लगा दिए। इसको लेकर विपक्ष आप पर हमलावर भी रही है। दिल्ली की जनता केजरीवाल के इस रवैये को देख रही है, यही कारण है कि केजरीवाल को आगामी चुनाव में काफी नुकसान होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में किसानों की लगी लॉटरी: सरकार ने दिया 160 करोड़ का पैकेज, जानें फैसले की अहम वजह