Rajasthan Cheapest Sirohi Market: शॉपिंग करना तो हर किसी को बेहद पसंद होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं राजस्थान की ऐसी मार्केट के बारे में जहां आपको कम दाम में बढ़िया से बढ़िया सामान मिल जाएगा। जी हां राजस्थान के सिरोही जिले में एक ऐसा हाट बाजार लगता है, जहां पर रोजमर्रा से लेकर कपड़े तक हर सामान कम दाम में मिलता है। यह हाट हर तीज पर लगता है और लोग इसका इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं।
हाट की खासियत
इस हाट की खासियत यह है कि यहां पर आपको हर सामान कम दाम में मिल जाएगा। यहां पर सामान खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और वहां से सामान खरीदते हैं। आप यहां से फैशन से जुड़ी सारी चीजों की शॉपिंग कम दाम में कर सकते हैं।
कपड़ों की शॉपिंग
अगर आप इस मार्किट में कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके लिए आप सिरोही हाट जा सकते हैं। यहां पर आपको हर तरह के कपड़े जैसे ट्रेडिशनल से लेकर अलग-अलग एथनिक वियर तक मिल जाएंगे, जिसे आप रोजाना पहन सकते हैं।
कॉस्मेटिक के सामान की शॉपिंग
वहीं अगर आप अपने लिए कुछ कॉस्मेटिक का सामान खरीदना चाहते हैं जैसे- हेयरस्टाइल या ज्वेलरी की शॉपिंग, तो भी आप इस बाजार से सामान ले सकते हैं। इस मार्केट में आपको ठेले पर अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी, हेयरस्टाइल बनाने के लिए एक्सेसरीज, पिन, क्लीप और आर्टिफिशियल चीजें मिल जाएंगी।
जूते-चप्पलों की शॉपिंग
इसके अलावा अगर आप अपने लिए सस्ते जूते-चप्पल खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सिरोही हाट में शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको रोजाना पहनने वाले जूते-चप्पल के साथ-साथ शादी और ऑफिस में पहनने वाले भी फुटवियर मिल जाएंगे।
हाट के दिन और समय
यह हाट हर तीज पर लगता है और केवल एक दिन के लिए ही लगता है। इसलिए, यदि आप यहां से शॉपिंग करना चाहते हैं, तो आपको इसका इंतजार करना होगा।
शॉपिंग के टिप्स
यहां पर शॉपिंग करते समय बार्गेनिंग और अपने सामान का ध्यान रखना पड़ेगा। इसके अलावा, आपको यहां पर सामान की गुणवत्ता का भी ध्यान रखना होगा। इस हाट में आपको हर सामान कम दाम में मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा मेहनत करनी होगी।