Rajasthan Government: राजस्थान में विधानसभा सत्र चल रहा है। इस दौरान राजस्थान सरकार ने बजट पेश कर जनता की उन्नती और राज्य की विकास को ध्यान में रखकर इस बजट की घोषणा की है। अब राजस्थान की युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट बहस के दौरान यह घोषणा की है कि अगले वित्तीय वर्ष में 26 हजार खाली पदों को भरा जाएगा। इसमें शिक्षक, वन विभाग के कर्मचारी, पुलिस सहित अन्य विभागों के पद शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने 26 हजार पदों पर की घोषणा
बता दें कि बजट बहस के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में 26 हजार पदों पर घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि 19 फरवरी को पेश किया गया बजट विधानसभा में पास हो गया है। बता दें कि यह बजट राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया है। जिसमें राज्य के विकास और जनता के हित के तमाम सरोकारों को ध्यान में रखकर यह बजट तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें: जयपुर की इन पांच जगहों को मिलेगी मेट्रो की सौगात, जानें कब से शुरू होगा निर्माण कार्य
कौन-कौन से विभाग होंगे शामिल?
बता दें कि यह घोषणा अगले वित्तीय वर्ष की जाएगी जिसमें कई विभाग शामिल होंगे। इसमें शिक्षक, वन विभाग के कर्मचारी, पुलिस सहित अन्य विभागों के पद शामिल हैं। वहीं इन 26000 पदों में जिन अलग-अलग विभागों में भर्तीयां कराई जाएगी, उनमें 10000 स्कूल शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके अलावा 4000 पटवारी की भर्ती होगी। वन विभाग में भी 1750 कर्मचारियों की भर्ती होगी। इसके साथ ही पुलिस में 10000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 250 पद अभियोजन विभाग में सृजित किए जाएंगे।
युवाओं को दिए जाएंगे प्रोत्साहन राशि
इस बजट बहस के दौरान जहां सीएम ने अगले वित्त वर्ष कई पदों पर भर्ती कराने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना की भी शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत युवाओं को एक बार में ₹10000 की सहायता दी जाएगी।