rajasthanone Logo
Child Marriage In Rajasthan: बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर विराम लगाने के लिए भजनलाल सरकार ने खास पहल की है। टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज करने के साथ ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालेगी और पीड़ितों को तत्काल रूप से बचाएगी।

Child Marriage In Rajasthan: बाल संरक्षण के लिए भरपूर प्रयासरत भजनलाल सरकार ने खास मुहिम कर कुप्रथा पर लगाम लगाने की ठान ली है। यही वजह है कि आज राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयास किया जा रहे हैं। उनमें से एक है एक टोल फ्री नंबर जहां शिकायत कर लोग बाल विवाह को रोक सकते हैं। इस कुप्रथा पर विराम लगाने के लिए भजनलाल सरकार ने खास पहल की है।

टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज करने के साथ ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालेगी और पीड़ितों को तत्काल रूप से बचाएगी। ऐसा कर बच्चों को विषम परिस्थिति से निकाला जा सकेगा और इस प्रथा की चपेट में आने से बच्चे बच सकेंगे। 

बाल विवाह पर लगाम लगा रही सरकार

बीते कुछ दिन पहले की ही बात है जब राजस्थान को बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ ली गई थी। सरकार की कोशिश है कि इस कुप्रथा को राज्य से पूरी तरह से खत्म किया जाए। यही वजह है कि सरकार ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी किया है। इस खास टोल फ्री नंबर पर लोग बाल विवाह से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

उदाहरण स्वरूप यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और आपके इर्द-गिर्द बाल विवाह जैसी कुप्रथा को अंजाम दिया जा रहा है, तो आप इसकी शिकायत 1098 पर फोन कर तुरंत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के साथ ही संबंधित विभाग मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालेगा और पीड़ितों की मदद करेगा। इस पहल से बाल विवाह पर लगाम लग सकेगा और राज्य से कुप्रथा विलुप्त हो सकेगी।

राजस्थान से विलुप्त हो रही कुप्रथा

बाल विवाह रूपी कुप्रथा अब राजस्थान से धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है। दशक भर पहले जाएंगे तो राज्य में बाल विवाह से जुड़ी कई हैरान करने वाली खबरें मिलेंगी। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद के साथ कुछ ऐसे अन्य इलाके थे जहां इसका बोलबाला था। तब कम उम्र में ही बच्चों को विवाह के बंधन में बांध देना सामान्य सी बात होती थी। हालांकि अब सरकार की नीतियां बदली और धीरे-धीरे बाल विवाह जैसी कुप्रथा राज्य से विलुप्त हो रही है।

सरकार इसे पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए खास मुहिम भी चला रही है जिसके तहत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जारी किया गया है। इस नंबर पर आप शिकायत दर्ज कर बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने में अपना योगदान दे सकते हैं और राज्य के मुहिम को सफल बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नाबालिगों का संरक्षण करेगी सरकार! इस खास अभियान के तहत बाल विवाह पर विराम देने की तैयारी

5379487