Rajsamand Depot: राजस्थान सड़क परिवहन निगम में परिचालकों की कमी को दूर करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। दरअसल परिचालकों की कमी को पूरा करने के लिए सिविल डिफेंस कर्मियों को लाया जा रहा है। निगम ने जिला प्रशासनिक 28 सिविल डिफेंस कर्मियों की मांग की है।
परिचालकों की कमी होगी दूर
यह कदम परिचालकों के स्टाफिंग में कमी के कारण उठाया गया है। आरआरटीसी ने बस संचालन को सुचारू बनाने के लिए इस पहल को शुरू किया है। प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा की वैध परिचालक लाइसेंस रखने वाले सिविल डिफेंस कर्मियों को रोजगार की अनुमति दी गई है। राजस्व मंदिर डिपो में जहां कंडक्टर के 65 पद स्वीकृत है और वर्तमान में केवल 22 पद भरे हुए हैं सिविल डिफेंस कर्मियों के ज्वाइन करने के बाद मौजूदा कर्मचारियों पर काम का बोझ कम होगा। दरअसल कई दफा कमी का कारण बसें रद्द हो गई थी जिससे परिचालकों की समय पर भर्ती करना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया।
कार्यान्वयन और वेरीफिकेशन प्रोसेस
आपको बता दे की 28 अनुरोधित कर्मियों में से एक महिला सहित 7 स्वयंसेवकों ने पहले ही विभिन्न मार्गों पर परिचालकों के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है। उनका काम निगम के किराए ढांचे के आधार पर यात्री का टिकट जारी करना है साथ ही वें ईटीआईएम मशीनों और टिकट बैंक जैसे आवश्यक उपकरणों से लैस होंगे।
मुआवजा और सुरक्षा उपाय
भर्ती किए गए परिचालकों को राजस्थान सरकार द्वारा 767 रुपए प्रतिदिन का मानदेय मिलेगा। इसी के साथ उन्हें प्रदान की गई चीजों जैसे कि ईटीआईएम मशीन के लिए एक सिक्योरिटी डिपॉजिट की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें:- Pashu parichar result 2025: आरएसएसबी ने जारी किया राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें परिणाम