rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Sharma: दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने एक जनसभा संबोधित करते हुए किसानों को 3400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं देने का ऐलान किया है।

CM Bhajanlal Sharma: मंगलवार को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे, यहां पहुंचकर उन्होंने जिले के लखूवाली हेड का निरीक्षण किया और एक जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा यदि राज्य का किसान मजबूत होगा तो हमारा प्रदेश भी मजबूत बनेगा। मैं हर दिन देखता था कि हनुमानगढ़ , गंगानगर के किसान हमेशा किसी न किसी परेशानी को लेकर ब्लॉक ऑफिस, जिला ऑफिस के चक्कर लगाते है। 

सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों की हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा दो साल के अंदर गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के किसानों को अब तक करोड़ो की परीयोजनाओं का लाभ मिल चुका है। मैं आप लोगों से वादा करता हूं कि जो भी वादें हमने संकल्प पत्र में किए थे, उन्हें हमारी सरकार जरूर पूरा करेगी। 

INGP की सुदृढ़ीकरण के लिए खर्च किए जाएगें 3400 करोड़ रुपये

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, माही बेसिन का प्रबंधन, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के सुदृढ़ीकरण के लिए कई बड़े फैसले लिए गए है, इससे किसानों को सिंचाई के लिए और आमजन को पर्याप्त पेयजल की उपलब्धी हो सकेगी। आईजीएनपी के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार 3400 करोड़ रुपये खर्च करेगी, साथ ही भाखड़ा और गंग नहरों से जुड़ी खालों संबंधी परेशानियों के हल के लिए जरूरी कदम उठाएं जाएगें।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान तारबंदी योजना: दो बीघा भूमि वाले किसानों के लिए खुशखबरी, दंपती अलग अलग उठा सकते हैं इसका लाभ

इन योजनाओं से किसान हुए सशक्त

सीएम ने कहा कि प्रदेश के कई जिले गेहूं के सर्वाधिक उत्पादक है, जिनमें श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ भी शामिल है। एमएसपी में वृद्धि करने से इन जिलों के किसानों को उनकी उपच का अच्छा मुनाफा मिल पाता है, वहीं किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी से किसानों को आर्थिक लाभ मिला है। हमारी सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली, पानी उपलब्ध कराएगी, जिससे किसान अपनी जमीन की पूरी उपज का फायदा ले सके।

5379487