CM Ayushman Arogya Camp: नगारिकों की स्वास्थ्य का ख्याल रखना राज्य सरकारों की अपनी प्राथमिकता होनी चाहिए। राजस्थान सरकार इस आवश्यकता को समझते हुए अपने कदम आगे बढ़ा रही है। इसी तर्ज पर राजस्थान में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाने का का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 31 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश के सभी हिस्सों में लगने वाले इस आयुष्मान आरोग्य शिविर में आम आवाज को इलाज मुहैया कराया जाएगा। राजस्थान सरकार का दावा है कि 3 चरणों में लगने वाले मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में पहुंचकर राज्य के आम नागरिक बेहतर चिकित्सा सेवा का लाभ ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर की रुपरेखा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आयुष्मान आरोग्य शिविर की रुपरेखा के बारे में विस्तार से बताया है। सीएम भजनलाल शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे राजस्थान में 31 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 813 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 50 जिला चिकित्सालयों पर तीन चरण में ये शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कैसे इलाज मुहैया कराएगी सरकार?
राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन कर राज्य के आम आवाम को इलाज मुहैया कराएगी। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व सभी आवश्यक उपचार किए जाएंगे। वहीं सामान्य नागरिकों का ब्लड प्रेशर, सुगर लेवल जैसे जांच भी कराए जाएंगे।
इसके अलावा कॉमन कैंसर की जांच कर लोगों को इस बिमारी के बारे में जागरू किया जाएगा और आवश्यकतानुसार राजस्थान सरकार मरीजों को इलाज मुहैया कराएगी। ध्यान देने योग्य बात ये है कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में नेत्र, तव्चा, स्त्री, दंत व हृदय रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति रहेगी ताकि किसी भी मरीज को खाली लौटकर न जाना पड़े।
ये भी पढ़ें:- 75 वर्ष से कम उम्र वालों को 1000 के बजाय इतना पेंशन दे रही भजनलाल सरकार! जानें लाभ उठाने का तरीका