US Vice President visit Jaipur 2025: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा अमेरिका के उपराष्ट्रपति की जयपुर यात्रा के लिए बेहतरीन व्यवस्था के लिए 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास में बैठक की गई, जिसमें उनके जयपुर के चार दिन के दौरे पर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ निर्देश दिए गए।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौर की समीक्षा बैठक
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल को चार दिवसीय दौरे पर जयपुर आ रहे हैं, जो 21 अप्रैल को अपने बच्चे और पत्नी के साथ आमेर महल का यात्रा करेगें। जिसके लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रस्तावित जयपुर यात्रा की तैयारियां को शीघ्रता से किया जा रहा हैं।
19 अप्रैल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक में भजनलाल ने उनकी यात्रा को सुगम और यादगार बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
अमेरिका उपराष्ट्रपति की जयपुर यात्रा
राजस्थान की राजधानी के चार दिन के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए है कि सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाओं को पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाएं। इसके साथ ही यातायात नियंत्रण को लेकर भी बेहतरीन व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढे़:- CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री ने दी भरतपुर को 670 करोड़ रुपए की सौगात, जानिए कैसे मिलेगा जिले को फायदा
दौरे को लेकर भजनलाल के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश से जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपराष्ट्रपति की जयपुर यात्रा से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को प्रभारी रूप से नियुक्त किया जाएगा।
इस यात्रा में संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति श्री जेडी वेंस के साथ पत्नी उषा वेंस, उनके बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल होंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति का जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित किया गया है।
इसे भी पढे़:- RGHS Scam in Rajasthan: भजनलाल सरकार ने कसी 2 दर्जन अस्पतालों की नकेल, वित्त विभाग ने उठाया ये अहम कदम