Rajasthan Government School: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार लगातार राज्य के शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदलने की कोशिश में लगी है। इस कड़ी में कई बड़े फैसला लिए जा चुके हैं, जिससे कि शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदली जा सके। इसी क्रम में एक बार फिर राजस्थान सरकार का एक निर्णय सुर्खियों में है।
बच्चों को स्वास्थ के प्रति करेगा जागरूक
दरअसल, सरकार ने राजस्थान के हर सरकारी स्कूल में हेल्थ क्लब शुरू करने की घोषणा की है। सरकारी स्कूलों में गठित किए जाने वाला यह हेल्थ क्लब बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक करने का काम करेगा। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान सरकार की यह पहला शिक्षा विभाग की तस्वीर को बदलने का काम करेगी। इसके अलावा बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इस निर्णय का असर पड़ेगा और वह बीमारियों की चपेट में आने से बच सकेंगे।
शिक्षा विभाग की बदलेगी तस्वीर
राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक खास निर्देश जारी किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी स्कूलों में हेल्थ क्लब की शुरुआत की जाए। यह हेल्थ क्लब बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा। इस दौरान फास्ट फूड, तैलीय पदार्थ व वसा को बढ़ाने वाले अन्य खाद्य पदार्थ के नुकसान के बारे में बच्चों को बताया जाएगा।
इसके अतिरिक्त बच्चों को खान-पान से जुड़ी अच्छी व पोषक चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसका सेवन कर वे स्वस्थ रह सकें। दावा किया जा रहा है कि राजस्थान सरकार की यह पहल शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदलने का काम करेगी। स्वस्थ बच्चे, अच्छे परिवेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर राजस्थान के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकेंगे
हेल्थ क्लब के सदस्य किए जाएंगे नियुक्त
जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूलों में शुरू किए जाने वाले इस हेल्थ क्लब में 15 सदस्य होंगे। इनमें एक शिक्षक को नोडल अधिकारी, वहीं दो अन्य शिक्षकों (शारीरिक और सामाजिक विज्ञान के शिक्षक) का क्लब का सदस्य बनाया जाएगा। साथ ही हर कक्षा से एक-एक छात्र भी हेल्थ क्लब के सदस्य नियुक्त किए जाएंगे। हेल्थ क्लब की कार्यशैली बेहतर रहे इसके लिए हर माह क्लब की समीक्षा बैठक की जाएगी। इस दौरान हेल्थ क्लब विभिन्न रणनीतियां अपनाकर आगामी समय के लिए अपनी कार्य योजना बना सकता है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार की खास पहल: जल प्रबंधन और संरक्षण के लिए आयोजित होगा खास कार्यक्रम; जानें कैसे भविष्य में होगा लाभ?