Bhajanlal Government: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण हो गए। इस एक वर्ष के कार्यकाल में राजस्थान सरकार ने ऐसे कई काम किए हैं जिसका असर निकट भविष्य में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में दिखेगा। इसमें सबसे प्रमुख है राज्य के 20 प्रमुख धार्मिक मंदिरों व स्थानों का कायाकल्प करना।
इस खास विकास कार्य के लिए राजस्थान सरकार 300 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। धार्मिक स्थानों के कायाकल्प के बाद देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालु इन स्थलों की ओर और तेजी से आकर्षित हो सकेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों और इनकी दिव्यता व भव्यता के मामले में प्रदेश की सूरत भी बदल सकेगी।
इन मंदिरों का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार राज्य के 20 प्रमुख मंदिरों का कायाकल्प करा रही है। इसके लिए 300 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जिन मंदिरों व आस्था धामों का कायाकल्प हो रहा है उनमें प्रमुख रूप से पुष्कर के घाट, तनोट माता मन्दिर, ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग, खाटू श्याम मंदिर, सालासर बालाजी मंदिर व अन्य कई धार्मिक स्थल हैं।
राजस्थान सरकार इन धार्मिक स्थलों की भव्यता और बढ़ाकर पर्यटन में क्षेत्र में राजस्थान को रफ्तार देना चाहती है। राजस्थान सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो के पूर्ण होने के बाद विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा जिसका लाभ सरकार को राजस्व के रूप में होगा।
स्थानीय नागरिकों को कैसे होगा फायदा?
राजस्थान सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करने के बाद इन स्थलों की भव्यता और बढ़ेगी। विभिन्न राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इसके बाद इजाफा होने की संभावना है। ऐसे में जब बाहरी श्रद्धालु और पर्यटक राजस्थान की धरा पर पहुँचेंगे तो वे रहने, खाने-पीने, परिवहन व अन्य कई जरूरतों के लिए स्थानीय लोगों पर निर्भर होंगे। इसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा और वे लोगों को आवश्यकतानुसार सेवा उपलब्ध कराकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।