rajasthanone Logo
CM bhajanlal sharma: सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी विधायकों और मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए सक्रिय यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

CM bhajanlal sharma: भजनलाल सरकार की ओर से पेश किए गए बजट के बाद अब सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। बजट घोषणाओं के बाद सीएम कार्यालय इन्हें धरातल पर उतारने के लिए सक्रिय हो गया है। सीएम भजनलाल ने मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश जारी कर बजट घोषणाओं का त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा है। 

विधायकों को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि भजनलाल शर्मा ने भाजपा के विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए 5-5 विधायकों के ग्रुप बनाए जाएंगे। प्रतेक ग्रुप के साथ एक मंत्री को शामिल किया गया है। विभागीय कामों में तेजी लाने के लिए इस ग्रुप को बनाया गया है। प्रदेश की जनता की परेशानी का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। 

सरकार के इस फैसले से मंत्रियों के काम पर दबाव कम होगा और विधायकों को अहम भूमिका मिलेगी। सरकार का कहना है कि इससे न केवल बजट घोषणाओं का जल्द से जल्द क्रियान्वयन किया जाएंगा बल्कि जनता को योजनाओं का लाभ भी तुंरत मिल पाएगा। इस फैसले के बाद विधायकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। पहली बार प्रदेश में इतने बड़े स्तर पर विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

सीएम ऑफिस से होगी कार्य की निगरानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधायकों के कार्यों पर मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की नजर रहेगी। सीएम खुद कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों से संपर्क में रहेगें। घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए समयसीमा तय की जा रही है। सीएम द्वारा प्रदेश के हर जिले के कलेक्टर से सीधे प्लान मांगा जा रहा है। जिससे योजनाओं को तय समय पर पूरा किया जा सकें। इससे पहले प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में दौरा करने के लिए भी भेजा गया था।

विकास कार्यों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए सीएम भजनलाल सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला लिया गया है। बजट के दौरान घोषित सभी योजनाओं को समय पर लागू करने के लिए सीएमओ हर स्तर पर निगरानी कर रहा है।

ये भी पढ़ें:- Rising Rajasthan Summit: राइजिंग राजस्थान ने रचा सफलता का नया कीर्तिमान, गुजरात और मध्यप्रदेश भी नहीं पहुंच पाए आसपास

5379487