rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के युवाओं के लिए डेढ़ लाख पदों के लिए भर्ती अभियान की घोषणा की है। राजस्थान दिवस के अवसर पर उन्होंने अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आईए जानते हैं।

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान दिवस के अवसर पर कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित एक एतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई पहलों की श्रृंखला का अनावरण किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और सहकारिता मंत्री गौतम दक के साथ मिलकर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय युवा और रोजगार उत्सव 2025 के कार्यक्रम में कई घोषणाएं की। आईए जानते हैं सभी योजनाओं के बारे में। 

यें हैं प्रमुख घोषणाएं 

मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से 7800 युवा उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपें और इसी के साथ 1.25 लाख पदों के लिए भर्ती अभियान की घोषणा भी की।  राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि स्कूली छात्रों को नई ड्रेस और बैग की सुविधा प्रदान करने के लिए 300 करोड रुपए के आवंटन को भी मंजूरी दे दी गई है। 

विकसित और आत्मनिर्भर राजस्थान 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा की "सरकार का ध्यान युवाओं को आगे बढ़ाने पर है। हमने हर साल 1 लाख नौकरियां देने का संकल्प लिया है। कार्यभार संभालने के बाद से 67000 सरकारी नौकरियां हम पहले ही दे चुके हैं।"

नीति सुधार 

कौशल विकास को बढ़ावा देने और युवाओं को आधुनिक और सशक्त बनाने के उद्देश्य से राजस्थान युवा नीति 2025 और राजस्थान कौशल निति 2025 की घोषणा की गई है। इसी के साथ मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना 2025 विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए बनाई गई है। साथ ही खेल कोचिंग में उत्कृष्ट को मान्यता देने के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता खेल पर प्रशिक्षकों के लिए भूमि आवंटन की नीति भी रखी गई है।
इसी के साथ राइजिंग राजस्थान पल के तहत 35 लाख करोड रुपए के निवेश समझौता पर हस्ताक्षर किए गए। आपको बता दें कि अकेले इस महीने 3 लाख करोड रुपए के बड़े निवेश की उम्मीद है जिससे राज्य को 6 लाख नए रोजगार मिलेंगे।

ये भी पढ़ेः-  CM Free Electricity Scheme Update: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें किसे मिलेगा 150 यूनिट बिजली का लाभ

5379487