rajasthanone Logo
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि, पुलिस ने धमकी देने वाले को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

CM Bhajanlal Sharma death threat Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। खबरों की मानें, तो यह धमकी दौसा जिले की श्यालवास जेल से दी गई है। हालांकि, सीएम को धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने में जुटी हुई है कि उसने CM को धमकी क्यों दी।

ये भी पढ़ें- Widow Curse Story: राजस्थान के इस गांव को 700 साल पहले मिला था श्राप, आज भी ये काम करने से डरते हैं लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। आरोपी ने जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और कहा क आज रात 12 बजे से पहले मुख्यमंत्री को मार दूंगा। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि पॉक्सो मामले में बंद आरोपी ने रात 12:45 बजे से लेकर 12:55 बजे के बीच दो बार पुलिस को कॉल किया। आरोपी ने दोनों बार ही जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरे कॉल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और फोन नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की गई। कुछ ही मिनटों में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि एएसपी गुरुशरण राव और नांगल डीएसपी चारुल गुप्ता के नेतृत्व में पापड़दा और नांगल थाने की पुलिस टीम ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कुछ कैदियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए और उस शख्स को भी हिसारत में ले लिया है, जिसने फोन कर धमकी दी थी। 

पहले भी दी गई थी सीएम को धमकी

बता दें कि इससे पहले भी श्यालवास जेल से मुख्यमंत्री को धमकी मिली थी। 27 जुलाई 2024 को भी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Safari: वाइल्ड लाइफ सफारी के हैं शौकिन, तो राजस्थान के इस डेस्टीनेशन को भूलकर भी न करें मिस

5379487