rajasthanone Logo
Rajasthan Farmer's: किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सरकार 10 अप्रैल से सरसों और चना जैसी फसलों की खरीद शुरू करेगी। इस संबंध में विभागीय मंत्री गौतम कुमार दक ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

Rajasthan Farmer's: किसानों के हित का सदैव ध्यान रखने वाली भजनलाल सरकार एक बार फिर एक बड़ी राहत भरी खबर लेकर आई है। किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सरकार 10 अप्रैल से सरसों और चना जैसी फसलों की खरीद शुरू करेगी। इस संबंध में विभागीय मंत्री गौतम कुमार दक ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। भजनलाल सरकार में मंत्री गौतम कुमार ने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 10 अप्रैल से शुरू होने वाले सरसों और चना की खरीद के लिए सभी माकूल प्रबंध कर लिए गए हैं, ताकि किसानों को दिक्कत ना हो।

सरसों और चना जैसी फसल खरीद के लिए जारी हुए निर्देश

विभागीय मंत्री गौतम कुमार ने अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक कर सरसों और चना की खरीद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बिक्री केंद्र की संख्या सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन गोदाम पर भी रख-रखाव की व्यवस्था की जाए जहाँ किसानों से सरसो और चना की फसल खरीदी जाएगी।

सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गहन विचार कर रही है। जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल विभाग के अधिकारियों को फसल की खरीद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि 10 अप्रैल से शुरू होने वाली खरीद में कोई दिक्कत ना हो।

किसानों की होगी बल्ले-बल्ले

भजनलाल सरकार चना और सरसों की फसल खरीद कर किसानों को तय रकम का भुगतान करेगी। ऐसे में फसल लगाकर महीनों से कीमत का इंतजार कर रहे हैं किसानों की जल्द ही बल्ले बल्ले होने वाली है। ध्यान रहे कि 1 अप्रैल से किसान सरसो और चना की बिक्री करने के लिए पंजीकरण करना शुरू कर चुके हैं। ऐसे में अगर कोई पंजीकरण से वंचित है तो जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन कर ले, ताकि सरकारी क्रय केंद्र पर सरसों और चना खरीदी जा सके। ऐसी स्थिति में सरकार तत्काल प्रभाव से किसानों तक फसल की रकम अदा करेगी और उन्हें सशक्त बनाकर उनके जीवन शैली में बदलाव लाएगी।

ये भी पढ़ें: किसानों को मिली बड़ी राहत, कृषि विभाग से मिलेगा 70 प्रतिशत अनुदान

5379487