Rajasthan Economy: किसानों, युवाओं, महिलाओं व राज्य के अन्य तमाम वर्गों के विकास हेतु राजस्थान सरकार पूर्णतः प्रयासरत है। इस क्रम में तमाम तरह की योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। सरकार की कोशिश है कि कैसे भी राज्य में विकास को रफ्तार दी जाए, ताकि अर्थव्यवस्था को पंख लगे और रोजगार के अवसरों का सृजन हो।
इसी कड़ी में भजनलाल सरकार राज्य के प्राचीन विरासतों व धरोहरों का संरक्षण भी कर रही है। आस्था धामों का जीर्णोद्धार कर राजस्थान सरकार राज्य की तस्वीर बदल रही है। इसमें खाटू श्याम जैसा प्राचीन मंदिर शामिल है। दावा किया जा रहा है कि सरकार के इस कदम से निकट भविष्य में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा राज्य की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी।
आस्था धामों का हो रहा जीर्णोद्धार
राजस्थान में आस्था धामों का जीर्णोद्धार प्रमुख रूप से सरकार द्वारा कराया जा रहा हैम इसमें सबसे प्रमुख है मशहूर खाटू श्याम मंदिर, जहां 100 करोड़ की लागत से राजस्थान सरकार मंदिर की दशा-दिशा बदलने का काम कर रही है। इसके अलावा छिटपुट अन्य कई आस्था धामों को सजाया संवारा जा रहा हैम आस्था धामों का जीर्णोद्धार कर सरकार स्थानीय लोगों के लिए तमाम अवसरों का सृजन कर रही है।
रोजगार से लेकर अन्य कई तरह के माध्यम तैयार हो रहे हैं। राजस्थान सरकार के इस कदम से पर्यटक भी राज्य की ओर तीव्र गति से आकर्षित हो रहे हैं। इससे स्थानीय लोग प्रमुख रूप से पर्यटकों के माध्यम से अपने लिए आजीविका का तमाम माध्यम हासिल कर रहे हैं।
अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख
वर्तमान से इतर भविष्य में भी राजस्थान सरकार के इस कदम से फायदा होगा। आस्था धामों का जीर्णोद्धार हो या पर्यटन के लिए सुदृढ़ होती व्यवस्था। इन सब का सकारात्मक असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। दावा किया जा रहा है कि निकट भविष्य में सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था को तगड़ी रफ्तार मिलेगी और पर्यटकों की संख्या बढ़ने से सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी इजाफा होगा।
ये भी पढ़ें: राजस्थान का मेहरानगढ़ किला: 600 साल पुराना है इसका इतिहास, रेगिस्तान से 400 फीट ऊंचाई पर विराज