Rajasthan Education Department: परिवहन, स्वास्थ्य एवं कृषि के साथ राजस्थान सरकार शिक्षा जगत को बदलने के लिए भी भरपूर प्रयासरत नजर आ रही है। इस दिशा में भजनलाल सरकार की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। तमाम छात्रवृत्ति योजनाओं की पहुंच उन तक कि जा रही है जो सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इसी क्रम में सरकार ने सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृत की है। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हवाले से सामने आई है। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के लिए 14.19 करोड़ स्वीकृत हुए हैं जिससे शिक्षा जगत की तस्वीर बदलेगी।
सरकारी स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए जारी हुए करोड़ो रुपए
भजनलाल सरकार ने राज्य के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के लिए 14.19 करोड़ स्वीकृत किये हैं। इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी है। सरकार की ओर से संपर्क स्मार्ट स्कूल प्रोग्राम का उद्घाटन भी कर दिया गया है। इस पहल से राजस्थान सरकार सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैश करते हुए स्मार्ट टीवी लगाएगी। दावा किया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की इस पहल से शिक्षा जगत की तस्वीर बदल सकेगी। इतना ही नहीं राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चे आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाकर बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
शिक्षा जगत की बदलती तस्वीर
राजस्थान में शिक्षा जगत की तस्वीर तेजी से बदल रही है। एक ओर मंत्री मदन दिलावर हैं, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पैनी नजर शिक्षा विभाग पर है। छात्रवृत्ति को समाज के अंतिम तबके तक पहुंचाना हो या सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए नए प्रयास करना हो, राजस्थान सरकार सभी मोर्चों पर फ्रंटफुट पर खड़ी नजर आ रही है। यही वजह है कि आज राज्य के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली है और बच्चे विद्यालयों की आकर्षित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कर्मचारी चयन बोर्ड के सिलेबस में हुआ बदलाव, अब से इस श्रेणी के पदों में बढ़ेगा सवालों का वेटेज