Krishi Mandi Development: राजस्थान में कृषि जगत की तस्वीर बदलने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में सरकार की ओर से कई सारे फैसले लिए जा रहे हैं। ऑटोमेशन, फर्टिगेशन प्रक्रिया के तहत कृषि कार्य को आसान और हाईटेक बनाने की कोशिश की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इससे फसलों की पैदावार बढ़ेगी।
ऐसे में जब फसलों की पैदावार बढ़ेगी तो उनके भंडारण के लिए मंडियों का होना भी आवश्यक है। सरकार ने इन्हीं जरूरत को देखते हुए कृषि उपज मंडियों की तस्वीर बदलने की तैयारी कर ली है। राजस्थान सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपए की लागत से कई कृषि उपज मंडियों की तस्वीर बदली जाएगी और नवीनीकरण का कार्य कराया जाएगा। इससे किसान भी लाभान्वित हो सकेंगे।
कृषि मंडियों की बदलेगी तस्वीर
कृषि विभाग की ओर से किसानों के हित में कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। उनमें से एक है कृषि उपज मंडियों में नवीनीकरण का काम करना। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में स्थित कई कृषि उपज मंडियों में नवीनीकरण से जुड़े कई कार्य होंगे। इसके लिए राजस्थान सरकार करोड़ों रुपए खर्च करेगी।
जिन कृषि उपज मंडी में विकास कार्य होने हैं उनमें नवीन मंडी प्रांगण कुंवार्ती, गोड़ मंडी जोधपुर, कृषि उपज मंडी पीपाड़ शहर, मुख्य मंडी यार्ड डीग, कृषि उपज मंडी बूंदी, प्याज गोंड मंडी रसीदपुर आदि जैसी कृषि उपज मंडियां है। इन मंडियों में कई तरह के नवीनीकरण और विकास से जुड़े कार्य होंगे जिससे उनकी तस्वीर निकट भविष्य में बदली नजर आएगी।
किसानों के लिए समर्पित सरकार
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके प्रति समर्पित हैं। इसी क्रम में सरकार की ओर से कृषि उपज मंडियों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके अलावा कृषकों को किसान सम्मन निधि उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं गेहूं की MSP में वृद्धि कर सरकार बड़ी संख्या में किसानों को कृषि कनेक्शन दे रही है।
साथ ही किसानों को बिजली बिल के लिए अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इन सभी प्रयासों से सरकार लगातार किसानों के प्रति समर्पित नजर आ रही है, ताकि उन्हें सशक्त बनाया जा सके और विकसित राजस्थान मिशन को रफ्तार दी जा सके।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के ये 3 दिग्गज नेता राजधानी में मचाएंगे धूम: बीजेपी ने दिल्ली चुनाव को लेकर जारी की स्टार प्रचारकों की सूची