rajasthanone Logo
Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के खास मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में मुख्य आतिथ्य के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए पांच बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया है।

Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर आज राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा मुख्य आतिथ्य के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली और पुलिसकर्मियों के लिए पांच बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया। साथ ही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को सीएम ने सम्मानित करते हुए सराहनीय सेवा पदक और पुलिस पदक प्रदान करें। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Railway Department: अब ट्रेनों की सुरक्षा हुई मजबूत, कवच 4.0 से मिलेगी टक्कर टालने में मदद

इन 5 बड़ी घोषणाओं का ऐलान 

1.वर्दी भत्ते में बढ़ौतरी- इस खास अवसर पर सीएम ने पुलिसकर्मियों को खुश करते हुए कांस्टेबल से एएसआई स्तर पर मिलने वाले वर्दी भत्ते को बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है। बता दें कि इससे पहले वर्दी के लिए 7000 रूपए दिए जाते थे। 

2.मेस भत्ते में बढ़ौतरी- राजस्थान सरकार ने पुलिस इंस्पेक्टर स्तर तक के सभी अधिकारियों का मेस भत्ता बढ़ाकर 2700 रुपये करने का फैसला लिया है। यह भत्ता पहले 2400 रूपए था। 

3.बसों में नि:शुल्क यात्रा- राजस्थान पुलिसकर्मियों के लिए रोडवेज की एक्सप्रेस बसों और डीलक्स बसों में फ्री यात्रा का ऐलान किया गया है। 

4.पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड- इसके लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये की घोषणा की है। 

5.लांगुरिया के मानदेय में वृद्धि- पुलिस विभाग और कारागार विभाग में काम कर रहे लांगुरिया के मानदेय में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। 

शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

राज्य स्तरीय समारोह के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम को जवाहर सर्किल पर पुलिस बैंड का शो किया जाएगा। आज सबुह सात बजे सीए भजनलाल शर्मा ने शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आरपीए के परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री ने यहां परेड का अभिवादन स्वीकार कर निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को उनकी मेहनत और कार्य के लिए सम्मानित किया।

5379487