Rajasthan Diwas: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे साप्ताहिक महोत्सव का आज आखिरी दिन है। भजनलाल सरकार की ओर से पूरे सप्ताह विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सोमवार को राजस्थान दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर में निवेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल और अप्रैल पॉलिसी के विमोचन के साथ ही लगभग 3 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी जाएंगी।
राजस्थान फाउंडेशन के नए अध्याय की शुरुआत
इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने उद्योग एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य में लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर एवं टेक्सटाइल और अपैरल पॉलिसी का विमोचन किया जाएगा। राइजिंग राजस्थान के तहत निवेश प्रस्तावों की समीक्षा के लिए निवेशकों को भू-आवंटन पत्र वितरण किए जाएंगे, मोबाइल ऐप की शुरुआत की जाएगी, राइजिंग राजस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन होगा और राजस्थान फाउंडेशन के नए अध्याय शुरू किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में खत्म होगी पानी की समस्या: प्रदेश के शेखावाटी को यमुना का पानी देगा हरियाणा, जानें क्या घोषणाएं हुई
‘राइजिंग राजस्थान' पार्टनरशिप कॉन्क्लेव के आयोजन की घोषणा
बता दें कि सीएम 11-12 दिसंबर 2025 को प्रदेश में ‘राइजिंग राजस्थान' पार्टनरशिप कॉन्क्लेव के कार्यक्रम की घोषणा की करेंगे। इस कॉन्क्लेव का ऑफिशियल लोगो भी जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में ‘राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया था।
इसके तहत पिछले साल जयपुर में 9 से 11 दिसंबर को समिट का आयोजन किया गया था। भजनलाल सरकार की ओर से 35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों पर साइन किया किए गए थे।
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का किया जा रहा है आयोजन
हाल ही में राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए सीएम भजनलाल ने कहा थी कि हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के मौके पर भारतीय रीति-नीति से राजस्थान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस साल 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस का आयोजन किया गया। पूरे सप्ताह राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।