rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 मार्च को युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। आईए जानते हैं पूरी बात।

Rajasthan News: राज्य के युवाओं के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने एक साहसिक कदम उठाया है। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के दौरान राजस्थान सरकार कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत करने जा रही है। दर्शन 29 मार्च को कोटा के दशहरा मैदान में एक भव्य मुख्यमंत्री रोजगार महोत्सव और युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आईए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ मुख्य बातें। 

मुख्यमंत्री सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व्यक्तिगत रूप से नव चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। किसी के साथ मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान का शुभारंभ होगा जो छात्रों को सीखने और असेसमेंट में परिपक्व बनाने के लिए एक साहसिक पहल है। 

कार्यक्रम के दौरान करी जाएगी प्रमुख घोषणाएं 

1 जुलाई 2025 से ऑन डिमांड परीक्षाओं की शुरुआत होगी और साथ ही छात्रों के लिए नए नियम लागू किए जाएंगे। इसी के साथ रीडिंग प्रोफिशिएंसी एसेसमेंट और उपचार के लिए एक ऐ-आई आधारित ऐप और इसी के साथ स्टूडेंट अटेंडेंस एप शैक्षिक अनुभव को आधुनिक बनाएगा। साथ इस कार्यक्रम में डिजिटल प्रवेशोत्सव का शुभारंभ और स्कूल बैग और यूनिफॉर्म जानी आवश्यक वस्तुओं के लिए डीबीटी फंड भी दिया जाएगा।

रोजगार के लिए बड़ी पहल

शैक्षणिक सुधारो के साथ-साथ इस महोत्सव में रोजगार के लिए भी कई अवसर  दिए जाएंगे।  राजस्थान में पहली बार निजी क्षेत्र में पहली बार रोजगार पाने वालों को सहायता के रूप में ₹10000 की योजना शुरू की जाएगी। भाई दूसरी और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को भूमि आवंटन और नई किरण नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Government Schools: सरकारी स्कूलों में अब दिया जाएगा वेदों का ज्ञान, बच्चों की किताबों में होगा बदलाव

5379487