rajasthanone Logo
Kota News: कोटा को बहुत जल्द ही उसके वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के लिए भी जाना जाएगा। जी हां कोटा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

Kota News: राजस्थान को उसके बेहतरीन शहरों, किलों, प्रयर्टन स्थलों और संस्कृतियों के लिए जाना जाता है। यहां के कोटा शहर को उसके विश्व विख्यात कोचिंग शहरों के लिए जाना जाता है। लेकिन कोटा को बहुत जल्द ही उसके वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के लिए भी जाना जाएगा। जी हां कोटा रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। 

आधे से ज्यादा काम हुआ पूरा
इस परियोजना के लिए 207.63 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। इस परियोजना को अप्रैल माह तक पूरा करने की योजना बनाई गई है। हालांकि अभी तक केवल 53.8 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है। डीआरएम लगातार इसका निरीक्षण कर रहे हैं ताकि काम गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके।

कोटा स्टेशन में क्या होगा ख़ास
कोटा रेलवे स्टेशन के 6765 वर्गमीटर क्षेत्र में भव्य निर्माण कार्य चल रहा है। जहां 2 आगमन ब्लॉक और 1 प्रस्थान ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन पर वीआईपी लॉउंज, वेटिंग रूम, फूड प्लाजा और कियोस्क जैसी आधुनिक सुविधाएं होगीं। प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 को जोड़ने के लिए 2100 वर्गमीटर में कॉनकोर्स एरिया का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए यहां 8 लिफ्ट और 14 एस्कलेटर बनाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग बनाई जाएगी।

दो मंजिला होगा स्टेशन
कोटा स्टेशन के फ़्रंट साइड में दो मंजिल बिल्डिंग बनाई जा रही है। भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज और ऑफिस बनाए जा रहे हैं। तो वहीं, पहली मंजिल में प्रतीक्षालय (सामान्य और महिला), डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष और कियोस्क बनाया जा रहा है। मेजानाइन फ्लोर में रिटायरिंग रूम, स्टोर रूम और कार्यालय बन रहे हैं। कोटा के आम लोगों में इस बात की खबर लगने के बाद से खुशी की माहौल है।

औऱ पढ़ें...Gantholi Village Holi: भरतपुर का गांठौली गांव, जहां के गुलाल कुंड में मिलते हैं राधा कृष्ण की होली खेले जाने के साक्ष्य

5379487