LPG Cylinder Price Drop: राजस्थान में कुछ समय से रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, इसका असर सीधे आम जनता के जेबों पर पड़ रहा था। लेकिन अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है, जो राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी है ।
राजस्थान में 1 अप्रैल यानी कि आज से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपए की कटौती की है। आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1762 रुपये में मिलने वाला है। बात करें राजधानी जयपुर की तो 1790 रुपए में सिलेंडर मिलेगी। वही 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹7 की कटौती की गई थी। राजस्थान में इसके उपभोक्ताओं को कम कीमत अदा करनी होगी जिससे इनके जेब खर्च पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
कमर्शियल एलपीजी हुआ सस्ता नई कीमत जारी
दैनिक कामों के लिए इस्तेमाल करने वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ते होने से इसका सीधा असर होटल इंडस्ट्री पर पड़ेगा। होटल, रेस्टुरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर असर पड़ेगा। वही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं
तेल कंपनियां ग्लोबल क्रूड ऑयल रेट और अन्य फैक्टर के आधार पर लोग की कीमत तय करती है। इस बार घरों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। पहले की कीमतों के आधार पर ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगी।
राज्यों के हिसाब से सिलेंडर की कीमतें अलग
अलग अलग राज्यों में परिवहन लागत और टैक्स के आधार पर एलपीजी की कीमतें तय की जाती है। यह कीमत कहीं ज्यादा भी हो सकती है और कहीं कम भी हो सकती है। इस बदलाव के अंदर काफी मामूली होते है।
राजस्थान में कमर्शियल गैस सिलेंडर जानें कीमत
चुरू ₹1,855.50
डूडू ₹1,794.00
डूंगरपुर -₹1,891.00
श्रीगंगानगर ₹1,858.00
गंगापुर सिटी 1,808.50
हनुमानगढ़ 1,856.00
बांसवाड़ा 1,862.50₹
अजमेर 1742.50₹
बीकानेर 1,825.00₹
ब्यावर 1,745.00
डीग 1,821.00
दौसा 1,794.00
कोटपूतली-बहरोड़ 1,824.50
नागौर ₹1,773.00
नीमकाथाना 1,825.50
पाली 1,808.00
प्रतापगढ़ ₹1,901.00
बारां ₹1,834.00
धौलपुर 1,827.00
बाड़मेर 1,838.50
सांचौर ₹1,839.50
सवाईमाधोपुर 1,826.50
शहापुरा ₹1,759.00
अलवर ₹ 1,829.50
बूंदी ₹1,834.50
चित्तौड़गढ़ 1,878.50
डीडवाना-कुमाचन 1,826.00₹
भीलवाड़ा ₹1,780.50
जोधपुर ₹1,802.00
जोधपुर ग्रामीण ₹1,802.00
करौली 1,828.50
सीकर ₹1,795.00
जैसलमेर ₹1,831.00
खैरथल-तिजारा 1,828.50
राजसमंद ₹1,878.50
सीरोही 1,864.50
झालावाड़ ₹1,844.00
जयपुर ग्रामीण ₹1,790.00
केकड़ी ₹1,742.50
टोंक ₹1,808.50
जालौर ₹1,843.00
जयपुर 1,790.00
झुंझुनू 1,827.00
सलूंबर ₹1,872.50
ये भी पढ़ें...Zinc Mining: राजस्थान सरकार का बढ़ा राजस्व, जिंक खनन से हो रही कमाई, लेकिन इन खनिजों में आई गिरावट