rajasthanone Logo
RPSC Professor Recruitment 2024: आरपीएससी द्वारा अंग्रेजी व्याकरण पदों की पात्रता सूची जारी कर दी गई है। अब चयन से पहले दस्तावेज की जांच जरूरी है। आईए जानते हैं मुख्य बातें।

RPSC Professor Recruitment 2024:  प्राध्यापक विद्यालय प्रतियोगी परीक्षा 2024 के अंतर्गत अंग्रेजी और व्याकरण विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए सूची को जारी कर दिया गया है। यह सूची एक लंबे इंतजार के बाद जारी की गई है। आपको बता दे कि यह सूची कोई अंतिम चयन नहीं है। यह महज दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया की शुरुआत है।


कितने उम्मीदवार पात्रता सत्यापन के लिए हुए शॉर्ट लिस्ट 

दरअसल जो सूची जारी की गई है वह कोई मेरिट सूची नहीं है। इसका उद्देश्य मात्र शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की पात्रता की पुष्टि करना है। इस प्रक्रिया के दौरान आवेदकों को अपने दस्तावेजों की अत्यधिक सावधानी बरतनी होती है। आयोग सचिव के मुताबिक अंग्रेजी और व्याकरण दोनों विषयों के पेपर एक की लिखित परीक्षा 17 नवंबर 2024 को हुई थी। अंग्रेजी पेपर II  का आयोजन 19 नवंबर को और व्याकरण पेपर II का आयोजन 21 नवंबर को किया गया था।   मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंग्रेजी स्ट्रीम से 34 और व्याकरण स्ट्रीम से 24 उम्मीदवार को पात्रता सत्यापन के लिए चुना गया था।

कब तक है आवेदन पत्र लिंक सक्रिय 

 आवेदन तारीख:  23 अप्रैल 
अंतिम तारीख:  29 अप्रैल 

संस्कृत शिक्षा विभाग में शिक्षक पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा मौका है। इस फॉर्म की संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा समीक्षा की जाएगी। इसी के साथ आवेदकों को यह सलाह दी जाती है की जमा किए गए आवेदन पत्र के दो प्रिंटआउट कर ले और उन्हें सत्यापन के लिए सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने की 5 बड़ी घोषणाएं, शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

5379487