rajasthanone Logo
राजस्थान के सिरोही में मिशनरी द्वारा धर्मांतरण सभा का आयोजन कर 100-120 आदिवासी महिलाओं तथा पुरुषों को बहला-फुसलाकर प्रवचन सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन किया जा रहा था।

Rajasthan Police Big Action on Missionaries Conversion Practices: राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर में धर्मांतरण के लिए सभा करने का मामला सामने आया है। स्थानीय विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल की इकाई ने तत्काल सिरोही पुलिस को इस सभा की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिरोही पुलिस को देखकर सभा स्थल पर हड़कंप मच गया। तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। वहीं एक व्यक्ति मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया।

जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के सिरोही के रेवदर में धर्मांतरण सभा को लेकर एक विवाद हो गया। करोटी में एक कृषि कुंए पर देर रात एक आयोजन में 100-120 आदिवासी महिलाओं तथा पुरुषों को बहला-फुसलाकर प्रवचन सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही हिंदू संगठनों को इस आयोजन की भनक लगी। उन्होंने स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आयोजन को रुकवा दिया और 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। ये लोग मिशनरीज की तरफ से ईसाई बनाने का काम कर रहे थे। इसके बाद मौके पर हिंदू संगठनों तथा मिशनरीज के मध्य विवाद बढ़ने के साथ-साथ मारपीट की नौबत आ गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया।

साहित्य के साथ 4 गिरफ्तार

सिरोही पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार जिन आदिवासियों के समूह को बहला- फुसलाकर आयोजन सभा में एकत्रित किया गया, उन्होंने बताया कि प्रवचन देने वाले मिशनरीज दावा कर रहे हैं कि वे बीमारियों को ठीक करने का काम करते हैं। इनके पास काफी सारा ईसाइयत का साहित्य मौके से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए गए लोगों में गजेंद्र खराड़ी, भरमाराम निवासी झामर आबूरोड, ललित तथा लंकेश करेल उदयपुर के रहने वाले हैं। इसके साथ ही एक अन्य केरल निवासी व्यक्ति मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल का बड़ा कदम:  30 जून के बाद नहीं चल सकेंगे ईंट भट्टे, जानिए बोर्ड का आदेश

5379487