rajasthanone Logo
Pakistani Spy: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए कम कर रहे जासूस को 2016 में भारत में जासूसी करते पकड़ा गया था। कोर्ट ने फैसला लिया है कि अब इसे वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा।

Pakistani Spy New : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) ने भारत में अपना जासूस भेजा हुआ था। यह बात है 20 अगस्त 2016 की, जब इस जासूस को भारत के इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के द्वारा पकड़ा गया था। इस जासूस का नाम नंद लाल उर्फ नंदू महाराज है। आईबी के अलावा नंदू ओर भी इंटेलिजेंस एजेंसियों की नजर में था। जब इसे पकड़ा गया तो पता चला कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान का जासूस नेटवर्क भी शामिल है। जयपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) ने 22 फरवरी 2024 को नंद लाल को दोषी मानते हुए सात साल की सजा सुनाई थी। 

अब क्या फैसला हुआ

राजस्थान की हाइकोर्ट ने साफ कर दिया है कि नंदू लाल को पाकिस्तान निर्वासित किया जाएगा। न्यायधीश श्रीचंद्रशेखर और नामदान गोपाल व्यास की पीठ ने महाधिवक्ता बीएल भाटी से अनुमति लेकर यह आदेश पारित किया है। असल में किसी भी पाकिस्तानी जासूस को भारत से बाहर ले जाने के लिए हाइकोर्ट के आदेश की जरूरत होती है, क्योंकि सितंबर 2017 को हाइकोर्ट ने सुरक्षा से संदर्भ में किसी विशेष स्थिति में किसी अल्पसंख्यक समुदाय के पाकिस्तानी को विस्थापित करने या भारत से बाहर ले जाने पर पूर्ण रोक लगाई थी।

न्यायधीश की पीठ को पता चला कि ग्रह मंत्रालय ने नंदू महाराज को पाकिस्तान वापस भेजने पर फैसला लिया है। कोर्ट को पता चला था कि तीन पाकिस्तानी ऐसे है, जिन्हें वापस निर्वासित किया जाना है। जिनमें से एक नंदू भी है। दिसंबर 2024 को ग्रह मंत्रालय ने बताया था कि नंद लाल के लिए कोई अपील अभी बाकी नहीं रह गई है और न ही राजस्थान सरकार को  उसे वापस भेजने पर कोई आपत्ति है। इसलिए गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि नंदू समेत दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जाए। अब 7 फरवरी को अटारी बॉर्डर पर इन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स को दे दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- 'मेरा त्यागपत्र अब भी जारी है', किरोड़ी लाल मीणा के बयान से गरमाई राजनीति, SI भर्ती परीक्षा को लेकर की ये मांग

5379487