rajasthanone Logo
Chittorgarh News: प्रदेश के चित्तौड़गढ़ जिले में किसानों की सिंचाई की समस्या दूर होने वाली है। जिले के निबोंदा पंचायत क्षेत्र में बांध निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है।

Chittorgarh Nibonda Dam Construction: राजस्थान के बजट 2024-25 में निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की नि पंचायत में एक बांध बनाने की घोषणा की थी। जिससे अब चितौड़गढ़ के किसानों को खुशियों की सौगात मिलने वाली है। इस बांध से क्षेत्र में 248 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। मिली जानकारी के मुताबिक बांध की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। विभाग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस महीने के अंत तक बांध निर्माण का कार्य शुरू भी हो जाएगा। निर्माण का कार्य जून 2026 तक पूरा होने की संभावना जताई गई है। इस बांध के बनने से निबोंदा पंचायत के लगभग 500 परिवारों को फायदा होगा। 

पानी की कमी होने के कारण अभी क्षेत्र की जमीन पर फसल नहीं हो पाती है, जिससे किसान बहुत हैं। अब बांध बन जाने के बाद इस क्षेत्र में जलस्तर भी बढ़ जाएगा और सिंचाई होने से क्षेत्र में अच्छी पैदावार भी होगी। इससे किसानों की आर्थिक आय में भी वृद्धि होगी। 

2,657.74 लाख रुपए से बनेगा बांध

जानकारी के अनुसार निबोंदा बांध की अधिकतम भराव क्षमता 25.61 मिलियन घन फीट होगी। साथ ही बांध निर्माण के लिए क्षेत्र की लगभग 70.32 हैक्टेयर जमीन अवाप्त की जाएगी। बांध को पूरी तरह से भर देने के बाद पाइप लाइन से 248.36 हेक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा क्रिया से सिंचाई की जाएगी। इस बांध निर्माण के लिए 23 अक्टूबर 2024 को 2,657.74 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। अभी के लिए भूमि अवाप्ति का कार्य चल रहा है और निविदा कार्य प्रक्रिया में है। 

निबोंदा लघु सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के 248.36 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई होगी। साथ ही 70.32 हेक्टेयर डूब और निर्माण क्षेत्र होगा। जिससे तकरीबन 500 परिवारों को लाभ होगा।

विशेषज्ञों का क्या कहना है

विशेषज्ञों का कहना है कि इस परियोजना से निबाहेड़ा तहसील के कनेरा घाटा क्षेत्र के निबोंदा पंचायत के लोगों को फसलों की सिंचाई के लिए उपयुक्त पानी उपलब्ध होगा। साथ ही निंबाहेड़ा उपखंड मुख्यालय पर जल संस्थान विभाग का सहायक अभियंता कार्यालय और आवासीय क्वाट्रो का भी निर्माण होगा। जिससे इस क्षेत्र की जनता को जल संसाधन विभाग से संबंधित कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें -

5379487