Deen Dayal Upadhyaya Kolana Airstrip: झालावाड़ जिले वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, अब कोलाना हवाई पट्टी पर प्लेन उतारने की तैयारी की जा रही है। 12 अप्रैल 2025 को दोपहर 3 बजे दिल्ली से डबल इंजन का प्लेन आएगा, जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोलाना हवाई पट्टी के अपग्रेडेशन का काम पूरा होने के बाद अब फिर से हवाई सेवा शुरू की जा रही है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
16 सीटर प्लेन उतारने की तैयारी
शनिवार को प्लेन से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सफर करेंगी। सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहेंगे, विधिवत रूप से इसकी प्लानिंग की जा रही है। झालावाड़ क्षेत्र के कोलाना हवाई अड्डे पर शुरुआत होगी, इसेक साथ ही 16 सीटर प्लेन उतरने को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हवाई यात्रा के शुरू होने से जिले और अन्य लोगों को भी हवाई सफर की सुविधा मिलेगी।
कितने में तैयार हुआ हवाई पट्टी
कोलोना हवाई पट्टी की लंबाई 3 किलोमीटर और चौड़ाई 45 मीटर रखी गई है, पहले रनवे की लंबाई महज़ 1700 मीटर थी जिसे बढ़ाया गया है। कोलाना हवाई पट्टी के विकास पर 142 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, शनिवार को होने वाली पहली उड़ान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह समेत कई अन्य यात्री भी सफर करेंगे।
अभी नहीं होंगी नियमित उड़ाने
इस कोलाना हवाई पट्टी के निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री राजे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसके लिए उन्होंने पिछले महीने नागरिक उड्डयन विभाग की टीमों ने इसका निरीक्षण कर विमान उतारने की अनुमति दी थी। हालांकि अभी नियमित रूप से यहां फ्लाइट नहीं उतारी जाएंगी लेकिन भविष्य में यहां से नियमित कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू होने की पूरी संभावना है। यह सुविधा जिलों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी, इससे लोगों की यात्रा तो सुगम होगी ही साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।