New Railway Line: राजस्थान में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए श्रीमहावीरजी वाया महवा से मेहंदीपुर बालाजी तक नई रेल लाइन बनाने की मांग उठाई गई है। इसके लिए दौसा जिले के महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने मंडावर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रेल लाइन के निर्माण की डिमांड की है। इसमें उन्होंने महवा उपखण्ड क्षेत्र के मंडावर से प्रसिद्ध विख्यात जैन मंदिर श्रीमहावीरजी से मेहंदीपुर बालाजी करौली तक रेल लाइन बनाई जानी चाहिए।
श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत
बता दें कि इस मार्ग से जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 व करौली-भिवाड़ी नेशनल हाईवे गुजरते है। ये दोनों धर्मस्थल दुनियाभर में प्रसिद्ध है, जिसकी वजह से यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ऐसे में सड़क मार्ग के अलावा कोई और व्यवस्था न होने की वजह से भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि दोनों धर्म स्थलों के बीच रेल मार्ग स्थापित हो जाता है तो श्रद्धालुओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी। साथ राज्य को राजस्व भी मिलने लगेगा।
ये भी पढ़ें:- Amit Shah: आज आबूरोड जाएंगे अमित शाह, डायमंड हॉल में सुरक्षा सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
अंडरपास के निर्माण की डिमांड
रेल मार्ग के साथ साथ विधायक द्वारा मंडावर नगर पालिका में अंडरपास के निर्माण की मांग भी की है। दरअसल, रेलवे फाटक संख्या 82 हर रोज लगभग 80 बार बंद किया जाता है। इससे दोनों से जाम की स्थिति बन जाती है और 35 गांवों के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। एंबुलेंस और स्कूल स्टूडेंट्स बसें फंस जाने से भी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में यदि सतानंद कॉलोनी के फाटक पर अंडरग्राउंड ब्रिज का निर्माण हो जाता है तो स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा।
मंडावर स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग
विधायक की ओर से रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को भी पत्र लिखकर मंडावर स्टेशन पर गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की डिमांग की गई है। इससे कि मेहंदीपुर बालाजी, श्रीमहावीरजी जैन मंदिर और करौली कैला देवी मंदिर आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी।