rajasthanone Logo
Dress Code For Auto Drivers: उदयपुर में जल्द सवारियों के साथ होने वाले अपराधों पर रोक लगाने के लिए ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू की जा सकती है। ड्रैस कोड के साथ ही सभी ऑटो चालको को अपने वाहन पर कुछ जरूरी जानकारी अंकित करनी होगी।

Dress Code For Auto Drivers: राजस्थान के उदयपुर में सवारियों के साथ छेड़छाड़ और बदसलूकी के मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। बता दें कि शहर में जल्द ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू की जा सकती है। उदयपुर के सभी ऑटो चालक अब एक यूनिफॉर्म में नजर आएंगे।

इससे यात्रियों को कई लाभ मिलेगें। इसके लिए प्रशासन जल्द कोई सूचना जारी कर सकता है। साथ ही ऑटो चालक को अपने वाहन के ऊपर कुछ जानकारियां अंकित करनी होगी, इससे उस ऑटो में बैठने वाले यात्री को ऑटो और उसके ड्राइवर के बारे में जानकारी होगी।

प्रशासन और पुलिस मिलकर करेगी कार्य

इस सुविधा को लागू करने के लिए प्रशासन व पुलिस मिलकर कार्य करेंगे। इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उदयपुर के विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि शहर में चलने वाले ऑटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म जारी करने का प्लान बनाया जा रहा है। साथ ही ड्रैस न पहनने पर ऑटो चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएंगी। शहर के सभी ऑटो चालकों को एक प्रकार की ड्रेस पहननी अनिवार्य होगी।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Govt: लोगों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत! पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर सरकार ने जारी किए अहम निर्देश

ऑटो पर देनी होगी यह जानकारी

उन्होंने बताया कि ड्रेस कोड के साथ ही सभी ऑटो चालको को अपने वाहन पर कुछ जरूरी जानकारी अंकित करनी होगी। इसमें ऑटो के मालिक से लेकर ऑटो चालक से जुड़ी सभी जानकारी देनी होगी। इससे वाहन में बैठे यात्री को उस ऑटो व ऑटो चालक के बारे में जानकारी हो सकेगी। साथ ही पुलिस भी किसी मामले में आसानी से ऑटो की जानकारी पता कर सकेंगी।

यात्रियों को होगा फायदा

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है। इससे सवारियों के साथ होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी। इससे यात्रा करने वाले यात्रियों व उनके परिवारजनों को भी पूरी जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा शहर निवासी और टूरिस्ट्स  को भी लाभ होगा।

5379487