rajasthanone Logo
Drug Free Campaign: भजनलाल सरकार राजस्थान को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। यही वजह है कि आज नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर में विभाग के अहम बैठक हुई है।

Drug Free Campaign: शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवहन को दुरुस्त करने के बाद अब राजस्थान को नशा मुक्त बनाने की बारी है। इस दिशा में सरकार बड़े प्रयास कर रही है। यही वजह है कि नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर में हुई बैठक के बाद सरकार की ओर से कई अहम निर्देश जारी किए गए हैं। राजस्थान को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार युवाओं में जागरूकता का प्रसार करेगी।

इसके साथ ही कई ऐसे योजनाओं को लागू किया जाएगा जिनसे युवाओं तक संदेश पहुंचे और वे नशीले पदार्थों से दूरी बनाएं। साथ ही प्रतिबंधित दवाओं व अन्य तमाम हानिकारक उत्पादों पर राजस्थान सरकार तत्काल रूप से प्रतिबंध लगाने का काम करेगी। यह सारे कदम राजस्थान ड्रग फ्री कैंपेन के अंतर्गत उठाए जा रहे हैं, ताकि सूबा नशीले पदार्थों से मुक्त हो सके।

राज्य को नशा मुक्त बना रही सरकार

भजनलाल सरकार राजस्थान को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है। यही वजह है कि आज नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर में विभाग के अहम बैठक हुई है। सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि युवाओं को नशीले पदार्थों के नुकसान के प्रति जागरूक किया जाए। इसके साथ ही नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए सभी कार्य योजना को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

सरकार ने उन सभी प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर भी रोक लगाने की बात की है जिससे युवाओं को नुकसान पहुंच रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इसके लिए छापे डाले जाएंगे और ऐसी दवाएं सील की जाएंगी। सरकार की कोशिश है कि युवाओं को नशे की चंगुल से निकाल राज्य को नशा मुक्त बनाया जाए।

युवाओं के लिए खुलेंगे अवसरों के द्वार

सरकारी युवाओं के लिए अवसरों का द्वार खुल रहा है। यदि राजस्थान का युवा नशे की चंगुल से बाहर निकलेगा, तो वह अपने उज्जवल भविष्य के लिए कुछ सोचने समझने में सक्षम होगा। ऐसी स्थिति में युवा अपने रोजी-रोजगार के इंतजाम में हाथ पांव मारेगा। इसके लिए उचित शिक्षा की जरूरत होगी जो सरकार उसे उपलब्ध कराएगी।

यदि युवक नशे की चंगुल से निकल शिक्षा हासिल कर, रोजगार का इंतजाम कर लेता है तो निश्चित रूप से उसके समक्ष अवसरों के कई द्वार खुलेंगे। युवक न सिर्फ अपनी आजीविका चलाएगा बल्कि अपने साथ कई अन्य को भी रोजगार देने का काम करेगा। इसके अलावा कई ऐसे युवक होंगे जो नशे की चंगुल से निकल शिक्षा क्षेत्र में बेहतर करेंगे और अच्छे स्थान पर नौकरी हासिल कर अपने साथ सूबे का नाम भी रोशन करेंगे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान की गोल्डन सिटी बन रही पर्यटकों का आकर्षण, जानिए कैसे करें ट्रिप प्लान

5379487