rajasthanone Logo
राजस्थान के सवाई माधोपुर में राम जल सेतु लिंक परियोजना (PKC- ERCP) के तहत बनास नदी पर डूंगरी बांध बनना तय हो चुका है। इससे 35 गांवों की 8-10 हजार की जनसंख्या प्रभावित होगी।

New Dungri Dam in Rajasthan:  राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में राम जल सेतु लिंक परियोजना (PKC- ERCP) के तहत बनास नदी पर एक नया बांध बनना तय हो चुका है। इसके डूब क्षेत्र में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व तथा कैला देवी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का एक बड़ा भाग प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही 35 गांवों की 8-10 हजार की जनसंख्या के भी प्रभावित क्षेत्र के जद में आ जाएगी। इसके पुनर्वास हेतु जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया चल रही है।

जानिए डूंगरी बांध की कार्ययोजना

बता दें सवाई माधोपुर जिले की बनास नदी पर बनने वाले डूंगरी बांध का एक हिस्सा रणथम्भौर टाइगर रिजर्व तथा कैला देवी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार बांध का कुल डूब क्षेत्र लगभग 12 हजार हेक्टेयर का होगा। डूंगरी बांध की क्षमता 1600 मिलियन क्यूबिक मीटर की होगी, जो राज्य में पहले से स्थित बीसलपुर बांध से 1.5 गुना अधिक होगी। इसका उपयोग मुख्यतः बीसलपुर बांध के ओवर हो जाने की स्थिति में पानी को डूंगरी बांध में स्टोर करना होगा। इस बांध में मोरल नदी भी मिल रही है।

वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देगा स्टडी रिपोर्ट

डूंगरी बांध के कारण रणथम्भौर टाइगर रिजर्व तथा कैला देवी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के वन क्षेत्र, उसके वन्यजीवों तथा अभयारण्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी जुटाने के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा एक स्टडी की जाएगी, जिसकी एक टीम अगले माह अप्रैल 2025 से ही काम की शुरुआत कर देगी। ये स्ट़डी कार्य अगले 9 माह तक चलेगा। यह थ्री सीजन अवधारणा पर चलेगा। जिसमें मुख्यतः मानसून सीजन और उसके बाद की स्थिति पर आंकड़े जुटाए जाएंगे। इसकी स्टडी रिपोर्ट के बाद ही बांध की कुल प्रभावित एरिया तय होगा।

वन विभाग की लेनी होगी एनओसी

बता दें वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की अंतिम स्टडी रिपोर्ट आ जाने के बाद जल संसाधन विभाग वन विभाग से इस परियोजना के लिए एनओसी लेने के लिए आवेदन का पात्र होगा। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि इस बांध को इस प्रकार डिजाइन किया गया है, जिससे कि टाइगर रिजर्व का कम से कम एरिया प्रभावित हो। उनका मानना है कि डूब क्षेत्र का 2200 से 3700 हेक्टेयर का एरिया प्रभावित होगा।

ये भी पढ़ें-  जयपुर का होगा अब एक मेयर: होगा निगमों का एकीकरण, जानिए वार्डों की संख्या का कैसा होगा गणित?

             

5379487