Rajasthan Teachers Posting: राजस्थान में शिक्षकों के तबादलों को लेकर लगातार मांग उठती रही है। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी उनके तबादले नहीं हो पाए हैं। इसे लेकर शिक्षकों में सरकार के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली है। हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 1 जनवरी से 10 जनवरी तक राज्य सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाने के आदेश दिए थ। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस नीति के तहत शिक्षकों के भी तबादले किए जा सकते हैं। लेकिन शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों पर अभी भी रोक लगी हुई है। इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान सामने आया है।
शिक्षकों तबादलों को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान
राजस्थान शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों के मुद्दे पर राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि फिलहाल स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। इसे देखते हुए शिक्षकों के तबादले करना उचित नहीं लगता। इन सबके मद्देनजर सरकार ने इस महीने होने वाले अन्य तबादलों से जुड़ी नीति से शिक्षा विभाग को दूर रखा है। जैसे ही स्कूलों में परीक्षाएं खत्म होंगी, सरकार इस पर विचार-विमर्श करेगी और जल्द ही नई रणनीति के तहत शिक्षकों के तबादले भी किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 15 मार्च के बाद हम मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा करेंगे और जल्द ही सभी के हित में फैसला लेंगे।
जनवरी में नहीं होंगे शिक्षकों के तबादले
गौरतलब है कि राजस्थान में इन दिनों कई विभागों में पिछले कई सालों से एक ही स्थान पर तैनात कर्मचारियों के तबादलों की बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। इसी सिलसिले में राज्य के शिक्षक भी तबादले की मांग कर रहे हैं। हालांकि, भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बालोतरा में दिए गए बयान से यह साफ हो गया है कि इस महीने प्रदेश भर के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का तबादला नहीं होगा। हालांकि, उनके आश्वासन के बाद यह भी तय हो गया है कि आने वाले महीनों में उनका भी तबादला किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- केंद्र की राजनीति छोड़...राजस्थान के विधायक क्यों बने राज्यवर्धन सिंह राठौड़? आखिर खोल दिया इसके पीछे का वो राज