Traffic Rule: राजस्थान में कोहरे और ठंड के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश के बीकानेर के जिला कलेक्टर ने सरकारी कार्यलयों के लिए एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत अलवर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को अपने वाहन के साथ हेलमेट लगाना जरूरी है। साथ ही गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा।
यदि कोई कर्मचारी अपने वाहन से आ रहा है और उसके पास हेलमेट नहीं तो उसे कार्यालय परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएंगी। साथ ही कार से आने वाले कर्मचारियों को बेल्ट लगाना जरूरी होगा। बता दें कि जिले के सभी सरकारी विभागों के विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष अपनी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने के लिए पाबंद करेंगे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने इसके लिए सभी विभाग के विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं।
बढ़ती सड़क दुघटनाओं को देखते हुए लिया फैसला
इस आदेश के बारें में बताते हुए कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि राज्य में पिछले कई दिनों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की खबरें देखने को मिल रही है। इसे कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। प्रदेश में बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में जान -माल की क्षति अधिक होती है, जो आज के समय में चिंता का विषय बनी हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए सरकार द्वारा ‘सड़क सुरक्षा माह’ आयोजित किया जा रहै है। यह अभियान 1 से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा।
वाहन चलाते समय मोबाइल ना चलाएं
जिला कलक्टर ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति वाहन चलाते समय मोबाइल पर ध्यान ना दें। इससे सड़क दुर्घटना हो सकती है। जिले के सरकारी विभाग के विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए भी प्रेरित करें।