rajasthanone Logo
Farmer Registry Camp: एग्रीस्टेक योजना के तहत आज से यानि 5 फरवरी से करौली जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Farmer Registry Camp: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि राजस्थान के करौली जिले में आज से एग्रीस्टेक योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित होने जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के सभी किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार किया जाएगा और हर एक किसान को 11 डिजिट के आधार से लिंक कर एक विशेष कृषक आईडी दी जाएगी। इसके लिए किसानों को अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। 

इन पंचायतों में लगेगा तीन दिवस्य कृषि शिविर

फार्मर रजिस्ट्री कैंप के संबंध में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जानकारी दी कि एग्रीस्टैक योजना के तहत यह शिविर तीन दिन (5 फरवरी से 7 फरवरी) के लिए आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में किसानों की विशेष कृषक आईडी तैयार की जाएगी। इसकी मदद से सरकार के पास राज्य के सभी किसानों का डेटा एक जगह होगा। योजना के पहले चरण में सभी तहसीलों में यें शिविर लगाए जाएंगे।

इसमें करौली तहसील के ग्राम पंचायत मासलपुर की डुकावली, राजौर, मंडरायल की दरगंवा, सपोटरा की चौडागांव, श्रीमहावीर जी की नगला मीना, हिण्डौन की महूखास, सूरौठ की जटवाडा, टोडाभीम की माचडी, नादौती की नादौती और बालघाट की रानौली पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में अपने डॉक्यूमेंटस ले जाकर किसान अपनी कृषक आईडी बनवा सकते हैं। 

किसान अपने साथ इन दस्तावेजों को ले जाना ना भूलें

जिला कलेक्टर ने बताया कि इस योजना से किसानों की जानकारी का व्यापक डेटाबेस तैयार किया जाएगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन से हर किसान को 11 डिजिट की आधार से लिंक एक खास कृषक आईडी दी जाएगी, जिससे कृषक पंजीयन का काम शुरू किया जा सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री कैंप में कृषक आईडी के लिए किसानों को अपने साथ आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और जमाबंदी लेकर जाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- Renewable Energy: राजस्थान सोलर संगठन ने की नई विभाग की मांग, ऊर्जा के क्षेत्र में होने वाला है गजब का विकास

5379487