Chundari Saree Of Rajasthan: देश हो या राज्य इसमें होने वाले सभी कार्यों की पूरी निर्भरता और उस प्रदेश की प्रगति वहां के बजट पर निर्भर करती है। प्रदेश में साल 2025 का बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया है। इस बजट को जनता को लाभान्वित प्रदान कराने के साथ ही राज्य के विकास के लिए बेहतर माना जा रहा है। इस बजट में सभी क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।
क्यों चुदंड़ी साड़ी पहनकर आई वित्त मंत्री?
बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री की साड़ी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। जी हां दरअसल बजट पेश करने के दौरान जिस साड़ी को वित्त मंत्री दिया कुमारी पहनी थी वो राजस्थान की संस्कृति से जुड़ी विशेष साड़ी थी, जिसे चुदंड़ी साड़ी कहा जाता है। यूं तो राजस्थान अपने कई सांस्कृतिक और पारंपरिक विशेषता के लिए जानी जाती है, लेकिन यहां के संस्कृति की भी एक अलग खासियत रहीं है।
चुदंड़ी साड़ी की क्या है खासियत?
बता दें कि जब राज्य का बजट पेश करने विधानसभा वित्त मंत्री पहुँची तब वह हाथ में सूटकेस और चुंदड़ी की साड़ी पहने नजर आईं। वित्त मंत्री लाल और सफेद प्रिंट की साड़ी पहनी थी जो राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक माना जाता है। साथ ही इस रंग को शुभ संकेत के तौर पर भी देखा जाता है। इस चुंदड़ी साड़ी का राजस्थान की संस्कृति में एक लंबा इतिहास है। साथ ही यह चुंदड़ी साड़ी पूरे राजस्थान में फेमस है। लेकिन इन सबके बावजूद जयपुर की चुंदड़ी साड़ी सबसे ज्यादा मशहूर मानी जाती है।
क्यों खास मौकों पर पहनती है इसे महिलाएं?
चुंदड़ी साड़ी की डिजाइन इतनी फेमस है खासतौर पर जयपुर की यह प्रिंट देशभर में काफी प्रसिद्ध है। चूंकि इस साड़ी को शुभ माना जाता है इस वजह से राजस्थान की महिलाएं इसे खास मौकों पर पहनती है।