rajasthanone Logo
Rajasthan news: मंदिर की 400 बीघा जमीन को लेकर एक पक्ष ने की दूसरी पक्ष पर फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हुए। जिनको इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। ।

Rajasthan news: डीग सदर थाना क्षेत्र के गांव खोहरी में मंदिर की जमीन को लेकर गुरुवार की रात्रि दो जगह फायरिंग हुई। जिसमें एक व्यक्ति हरिओम की गोली लगने से मौत हो गई। वही दो जने घायल हो गए। वही पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्डम कराकर परिजनों को सौंप दिया लेकिन परिजन शव को गांव न ले जाकर सीधा सदर थाना ले गए और पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

सदर थाना अधिकारी कैलाशचंद और डीएसपी मनीषा यादव ने परिजनों व ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वाशन दिया। जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए। 

घटना की जानकारी

जानकारी के अनुसार लाल दास मंदिर की 400 बीघा जमीन को लेकर यह घटना हुई है हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि यह घटना किसी मंदिर की जमीन को लेकर नहीं हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम प्रदीप, मोहनसिंह और गुलजार जेल छूटकर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान गांव बहताना में जेल के पास ही दूसरे पक्ष ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी।

इस फायरिंग के बाद मोहनसिंह और गुलजार तो भाग जाने में सफल हुए। वही प्रदीप छर्रे लगने से घायल हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने घर पहुंचकर हरिओम और उसके परिजनों पर अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी। जिसमें हरिओम व उसके पुत्र गौरव को गोली लग गई।

घायलों को करवाया जयपुर रेपर

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी कैलाश जाप्ता के साथ गांव पहुंचे और घायलों को डीग अस्पताल लेकर आए। जहां से चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद भरतपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान हरिओम की मौत हो गई। इसके साथ ही घटना में घायल दो अन्य को जयपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़े:-  सीकर के चूहों ने कुतरा मानव शरीर, हॉस्पिटल में रखा हुआ था शव, प्रशासन की लापरवाही से जनता में आक्रोश

5379487