Kati Ghati flyover: राजस्थान के अलवर कटी घाटी में जल्द फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। इससे शहर के यातायात में काफी सुधार किया जा सकेंगा। कटी घाटी में बनने जा रहे इस फ्लाईओवर के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भी हरी झंडी मिल चुकी है। इस निर्माण कार्य में लगभग 27 लाख रुपए खर्च किए जाएंगें। पुल की डिजाइन के लेकर ये कहां से कहां तक जोड़ा जाएगा इसको लेकर भी चर्चा की जा रही है। इसके लिए विभाग को 6 महीने का समय दिया गया है।
जयपुर, दिल्ली के वाहनों के लिए होगी कनेक्टिविटी
गौरतलब है कि अलवर के कटी घाटी में एनसीआर का सबसे बड़े चिड़ियाघर का निर्माण होने जा रहा है। ऐसे में इस चिड़ियाघर को जयपुर, दिल्ली के वाहनों से जोड़ने के लिए कटी घाटी में पुल बनाने की तैयारी की जा रही है। सर्वे पीडब्ल्यूडी एनएच विभाग की ओर से इसका जमीनी सर्वे कर लिया गया है। डीपीआर तैयार करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
कटी घाटी से सीधे हनुमान सर्किल की ओर आएगी सड़क
भूगोर और कटी घाटी मार्ग को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा। साथ ही कटी घाटी से सीधे हनुमान सर्किल की ओर सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे वाहनों को घूमना न पड़े। इसको लेकर भी कार्य किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी एनएच के एक इंजीनियर ने बताया कि डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।
रोड चौड़ीकरण का भी कार्य जल्द होगा शुरू
इसके अलावा भूगोर तिराहे से हनुमान सर्किल तक फोरलेन मार्ग बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। यह कार्य अगले माह से शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में कटी घाटी पुल से इसकी भी कनेक्टिविटी को जोड़ा जाएगा। यह कार्य रिडकोर विभाग द्वारा किया जाना है।