rajasthanone Logo
Jaipur Flyover: भजनलाल सरकार की ओर से जारी बजट 2025 में जयपुर के जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा की गई है। यह फ्लाईओवर 1 से 1.25 किमी लंबा होगा, जिसके निर्माण के बाद जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा।

Jaipur Flyover: राजस्थान के जयपुर में बढ़ता ट्रैफिक जाम वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। शहर में खासकर जेएलएन मार्ग पर गांडियों की लंबी कतारें लगती है, क्योंकि यह सड़क मार्ग जयपुर की मुख्य सड़कों में शामिल है। मार्ग के हर चौराहे पर जाम लगना आज के समय में एक आम बात हो गई है। वाहनों का सबसे ज्यादा दबाव ओटीएस चौराहे पर होता है, जेडीए के एक सर्वे के मुताबिक जेएलएन मार्ग का 76 प्रतिशत ट्रैफिक इसी चौराहे से होकर गुजरता है। 

आवाजाही को सुगम करने और ट्रैफिक को कम करने के लिए भजनलाल सरकार की ओर से बजट में ओटीएस चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा की गई है।  जेडीए की ओर से इसके लिए प्रारंभिक कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह फ्लाईओवर 1 से 1.25 किमी लंबा होगा, जिसके निर्माण के बाद जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। 

सर्वे में हुआ ट्रैफिक का खुलासा

जेडीए की ओर से कराए गए एक सर्वे के मुताबिक, जेएलएन मार्ग पर रोजाना 73,790 पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) और हर घंटे 7,379 पीसीयू का यातायात दबाव बना रहता है। ट्रैफिक की समस्या को ठीक करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। 

2.6 किमी लंबी एलिवेटेड रोड

इसके अलावा 65 करोड़ रूपए की लागत से अपेक्स सर्कल से जगतपुरा आरओबी तक 2.6 किमी लंबी एलिवेटेड रोड का निर्माण भी कराया जाएगा। 

इन योजनाओं पर शुरू हुआ काम

राज्य सरकार की अन्य परियोजनाओं का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इसमें नारायण सिंह सर्कल से पुराना रामगढ़ मोड़ तक एलिवेटेड रोड शामिल है। जेडिए के मुताबिक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए मुख्य बाधक पेयजल पाइपलाइन है। अगर यहां पर पिलर बनाए गए तो लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होगी। डीपीआर के बाद ही एलिवेटेड रोड निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। 

इसके साथ ही जयपुर में आगरा-दिल्ली रोड पर आवाजाही के लिए जवाहर नगर बाइपास सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है। कच्ची बस्ती के कारण सड़क सीमा में अतिक्रमण है। यदि यहां एलिवेटेड रोड का निर्माण होता है तो आने जाने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Coaching Regulation Bill: राजस्थान में विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, सरकार लाने जा रही है कोचिंग सेंटर रेगुलेशन बिल, जानिए क्या होगी गाइडलाइन

5379487