rajasthanone Logo
Shivraj singh son wedding: राजस्थान के जोधपुर के उम्मेद भवन में 6 मार्च को केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी अमानत बंसल से होने जा रही है।

Shivraj singh son wedding: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी 6 मार्च को होने वाली है, जिसके लिए राजस्थान के जोधपुर का उम्मेद भवन बुक किया गया है। शादी समारोह में केंद्रीय मंत्री समेत देश के बड़े उद्योपति और राजनीतिक दलों के लोग शिरकत करेगें।

महमानों के लिए ठहरने के लिए शहर की बड़े-बड़े होटल बुक किए गए है। प्रशासन की ओर से भी सभी व्यवस्थाएं की गई है। इस शादी में में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होगें। शादी के बाद भोपाल के जंबूरी मैदान में 12 मार्च को रिसेप्शन आयोजित होगा। साथ ही 18 मार्च को दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में भी रिसेप्शन होगा जिसमें पीएम मोदी समेत अन्य लोग शामिल होगें। 

जोधपुर के शाही महल में होगी शादी  
शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी जोधपुर के जाने माने शाही महल उम्मेद भवन में होने वाली है। शिवराज सिंह दिसंबर में परिवार के साथ जोधपुर का भ्रमण किया था। बता दें कि छह दिन पहले ही उन्होंने अपने छोटे बेटे कुणाल सिंह की शादी रिद्धि जैन के साथ की थी। अब वे अपने बड़े बेटे की शादी की तैयारियों में जुट गए है। 

कितना है एक दिन का खर्चा

जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस को कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटिस ने अपनी शादी के लिए चुना है। इस पैलेस को तीन भागों में बांटा गया है। पहला है रॉयल निवास, दूसरा उम्मेद भवन पैलेस म्यूजियम और तीसरा है उम्मेद भवन पैलेस होटल। रॉयल निवास को शाही परिवार का घर भी कहा जाता है।

माना जाता है कि इसमें आम आदमी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। वहीं उम्मेद भवन पैलेस म्यूजियम में कई ऐतिहासिक तस्वीरें, स्मृति चिन्ह, तलवार और प्राचीन समय के बर्तन रखे हुए है। साल 1971 में इस महल के एक हिस्सों को होटल में तब्दील किया गया था, जिसमें आज लगभग 70 से ज्यादा कमरे मौजूद है और यहां के कमरों में की कीमत लगभग 22,000 प्रति रात है।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 30 साल तक पानी की टेंशन खत्म: भजनलाल सरकार का मास्टर प्लान तैयार, प्रोजेक्ट में खर्च होंगे 1886 करोड़ रुपए

5379487