rajasthanone Logo
Free Coaching: छात्रों के लिए खुशखबरी। राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग योजना की शुरुआत की है। आईए जानते हैं सभी मुख्य जानकारी।

Free Coaching: आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए खुशखबरी। राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के शुरू की है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, आरपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, सीएलएटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को कर करते हुए कोचिंग संस्थानों में जरूरतमंद उम्मीदवारों को मुफ्त में कोचिंग मिलेगी। 

युवा पीढ़ी को सशक्त बनाना 

सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मिलेगी। इससे बच्चे महंगी कोचिंग फीस के वित्तीय बोझ की परेशानी के बिना अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। 

किन-किन परीक्षाओं की होगी तैयारी 

इस योजना के तहत सरकारी नौकरी की परीक्षाएं जैसे की RPSC सब इंस्पेक्टर परीक्षा, रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा, और पटवारी  और जूनियर अस्सिटेंट जैसे पदों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं जैसे कोचिंग कार्यक्रम शामिल हैं। इसी के साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं सहित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं, बैंकिंग, बीमा, CLAT, CA, FC, CUET, CS IET + CUET, CMA FC+ CUET जैसी परीक्षाएं भी शामिल है। 

आवेदन की अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया 

सरकार ने सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन के अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी है। आवेदन के लिए छात्र विभागीय वेबसाइट (www.sje.rajasthan.gov.in) पर प्रावधानों के अनुसार पात्र उम्मीदवार, SSO पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 3 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 12 अप्रैल 2025 की विस्तारित समय सीमा के भीतर आवेदक को विभागीय कम अनुप्रति कोचिंग आइकन पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़ें:- Pashu parichar result 2025: आरएसएसबी ने जारी किया राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती का रिजल्ट, ऐसे डाउनलोड करें परिणाम

5379487