rajasthanone Logo
Rajasthan Scooty Distribution: राज्य सरकार अपने कार्यकाल का वर्ष पूरा होने का जश्र मनाने जा रही है। इसके लिए प्रदेश की बेटियों को 14 दिसंबर को स्कूटी का वितरण किया जाएगा।

Rajasthan Scooty Distribution: राजस्थान की भाजपा सरकार का एक वर्ष पूरा होने की खुशी में राज्य सरकार ने देश की बेटियों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। इस साल 2023-24 की मेधावी बेटियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में 14 दिसंबर को सकूटी का वितरण किया जाएगा। 

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंर्तगत साल 2023-24 के लिए राज्य की 21262 छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। इनमें से उच्च शिक्षा आयुक्तालय की 4 हजार 52 पात्र छात्राओं की सूची तैयार की गई है। साथ ही बूंदी जिले की 189 लड़कियों का नाम शामिल किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश मेधावी छात्राओं को शैक्षाणिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। 

एक साल पूरा होने पर मनाया जाएगा जश्र

राज्य सरकार अपने कार्यकाल का वर्ष पूरा होने का जश्र मनाने जा रही है। इसके लिए प्रदेश की बेटियों को 14 दिसंबर को स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इस कार्य को पूरा कराने के लिए कॉलेज प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। बता दें कि अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा द्वारा इस योजना के तहत एक नोटिस जारी करते हुए कहा गया था कि योजना के लिए छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

योजना के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसके बाद कॉलेजों के जिला नोडल अधिकारियों की ओर से अंतरिम वरीयता सूची बनाई गई थी। 

गलत जानकारी देने पर होगी सख्य कार्रवाई 

योजना के तहत अगर किसी भी छात्रा ने विभागीय आदेशों का उल्लंघन करते हुए अपने और परिवार से जुड़ी कोई भी गलत जानकारी दी जैसे उमर, आय, कक्षा आदि तो ऐसे मामले में छात्र और अविभावक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के लिए आयुक्लालय कॉलेज ने छात्राओं की सूची विभाग को भेज दी है। इसके तहत शहर की 189 लड़कियों को फायदा मिलेगा।

5379487