rajasthanone Logo
Funny Village Name: राजस्थान के इन जगहों के नाम सुनकर लोगों की हंसी छूट जाती है। वहीं कुछ लोग इनके पिछे की कहानी जानकर हैरान रह जाते है। गांवों के अलावा यहां के रेलवे स्टेशन के नाम भी काफी अटपटे हैं।

Funny Village Name: राजस्थान का नाम सुनते ही हमारे दिमांग में बड़े-बड़े महल, किले, विभिन्न वेशभूषा, घूमर आदि की तस्वीरें बन जाती है। लेकिन आपको बता दें कि यहां कुछ ऐसी जगहें भी स्थित है जिनके नाम सुनने से ही लोगों की हंसी छुट जाती है। यहां के कुछ ऐसे गांव है जिनके नाम काफी अजीब है, जिन्हें सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। इन गांवों के नाम से पिछे भी एक कहानी जिसके बारें आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें:- India Richest Village Rasisar Bikaner: राजस्थान का अनोखा गांव, जहां के लोग हैं करोड़पति, करोड़ों भरते हैं टैक्स
 
गांव का नाम बताने से शर्माते है लोग 

राजस्थान राज्य में ऐसा एक नहीं बल्कि कई ऐसे अनोखे गांव है जिनके नाम काफी अटपटे है। कई बार तो ग्रामीण अपने गांव का नाम किसी को बताने से भी शर्माते है। इसमें सबसे पहला नाम आता है पुष्कर विधानसभा के गनाहेड़ा के एक गांव का, जिसका नाम है ‘झूठों की ढाणी’। यह नाम सुनते ही हर कोई हैरान हो जाता है। माना जाता है कि कई सालों पहले एक बार इस गांव में एक साथ कई लोगों का झूठ पकड़ा गया था, जिसके बाद से ही इसे ‘झूठों की ढाणी’ कहा जाने लगा। 
 
झालावाड़ जिले का अनोखा गांव 

हर जगह का नाम या तो स्त्री के नाम पर होता या फिर पुल्लिंग के नाम पर, लेकिन क्या आपको पता है कि राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित एक ऐसा गांव है जिसका नाम स्त्री-पुल्लिंग वर्जन पर रखा गया है। इस गांव का नाम है 44 ‘पार्टनर गांव’। यहां स्थित हर शहर को एक-दूसरे के पार्टनर के नाम पर बुलाया जाता है, जैसे खेरखेड़ा-खेरखेड़ी, बांसखेड़ा-बांसखेड़ी, देवर-देवरी, भीलवाड़ा-भीलवाड़ी आदि। 

‘साली’ नाम का रेलवे स्टेशन 

गांवों के अलावा यहां के रेलवे स्टेशन के नाम भी काफी अटपटे हैं। जोधपुर के एक रेलवे स्टेशन का नाम है ‘साली’। साथ ही उदयपुर जिले के एक रेलवे स्टेशन का नाम 'नाना' रखा हुआ है।

5379487