rajasthanone Logo
Udaipur Wedding Destination: राजस्थान के उदयपुर में उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत की प्री वेडिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। चलिए आपको उदयपुर के टॉप 5 वेडिंग डेस्टिनेशन के नाम बताते हैं।

Udaipur Wedding Destination: झीलों की नगरी कहा जाने वाला उदयपुर आजकल शादी करने के लिए सेलिब्रिटीस की पहली पसंद बन चुका है। बड़े-बड़े उद्योगपति हो या खेल जगत के सितारे सभी ने उदयपुर को शादी के लिए चुना है। कई बॉलिवुड हॉलिवुड की एक्टर्स यहां शादी कर चुकी है। यहां की खूबसूरती और वातावरण के लिए लेक सिची आज बेस्ट डेस्टिनेशन बन गया है।  

इस दिन होगी अडानी के बेटे की प्री वेडिंग 

राजस्थान के उदयपुर में उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत की प्री वेडिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम 10 व 11 दिसंबर को उदयपुर में किया जाएगा। उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे की शादी के सभी कार्यक्रमों की तैयारी जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है। बता दें कि पिछले साल मार्च में छोटे बेटे जीत की सगाई हो चुकी है, अब लेक सीटी में प्री वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन आयोजित किए जाएंगे। 

उदयपुर के ये 5 स्टार होटल में होगी वेडिंग सेरेमनी

वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन के लिए उदयपुर की पिछोला झील में स्थित लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास होटल दो दिनों के लिए बुक किया गया है। गौतम अडानी समेत बड़ी हस्तियां इस फंक्शन में शामिल होंगी।

उदयपुर के 5 मैरिज डेस्टिनेशन 

चलिए अब आपको बताते है उदयपुर के वो फेमस फाइव स्टार होटल जो शादी करने के लिए सेलिब्रिटीस की पहली पसंद है।

1. चुंडा पैलेस 

चुंडा पैलेस पिछोला झील के तट पर स्थित एक शानदार महल है जहां की विरासत और शाही तरीका लोगों को बहुत पसंद आता है। झील के बीचों बीच बना यह पैलेस शादी करने के लिए बेस्ट जगह है।   

2. सीजन्स पार्क सिज़ॉर्ट 

सीज़न्स पार्क सिज़ॉर्ट सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू क्योंकि यहां की अनुभवी होटल टीम शादी की सभी तैयारी और मेहमानों की खातीरदारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। 

3. अमरगढ़ रिज़ॉर्ट 

लेक सीटी में स्थित अमरगढ़ रिज़ॉर्ट में कई खास शादियां हो चुकी है। साथ यह जगह विवाह के जुड़े अन्य कार्यक्रमों के लिए भी जाना जाता है।

4.  रेडिसन ब्लू

फतेह सागर झील के किराने बने इस होटल की एक ओर झील दिखाई पड़ती है तो दूसरी ओर अरावली पहाड़ियों का शानदार नजारा देखने को मिलता है। यह आलिशान महल आम तौर पर शादियों और जुड़े कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराया जाता है।

5. लीला पैलेस 

लीला पैलेस उदयपुर की वो शानदार जगहों में से एक है जहां बड़ी –बड़ी हस्तियां आकर  शादी करती है। इस महल का ग्रैंड बॉलरूम 450 मेहमानों के लिए काफी है। यहां साज सजावट और वातावरण के चलते यह महल आज लोगों की पहली पसंद है। पिछोला झील के सामने बने आंगन में रोमांटिक और शाही तरीके से शादी समारोह के लिए बेस्ट है।

5379487